scriptतेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत | three youth die in two bike collision | Patrika News
शाहजहांपुर

तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत

बाइक सवार तीन युवकों के लिए तेज रफ्तार मौत का सबब बन गई।

शाहजहांपुरApr 06, 2018 / 12:39 pm

मुकेश कुमार

घायल युवक
शाहजहांपुर। जिले में बाइक सवार तीन युवकों के लिए तेज रफ्तार मौत का सबब बन गई। दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीनों युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद काफी देर तक घायल युवक मौके पर तड़पते रहे, लेकिन किसी ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। जिससे युवकों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

आमने-सामने से टकराईं दो बाइक
घटना गुरुवार देर रात थाना कांट के स्टेट हाईवे पर घटी। जहां बाइक सवार राम नरेश और ब्रज किशोर अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार के लिए खाना लेकर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। दूसरी बाइक पर दो युवक बलवीर और नरेंद्र सवार थे। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी देर तक चारों युवक सड़क पर दर्द से तड़पते रहे। राहगीर तीनों को अनदेखा कर चलते रहे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मृतक युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया।

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण
हादसे में नरेश और ब्रज किशोर की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार बलवीर ने दम तोड़ दिया। जबकि नरेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। दूसरी बात यह भी है कि हादसे में घायल युवकों को वक्त पर इलाज भी नहीं मिला। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए किसी राहगीर ने भी घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाया। अगर वक्त पर इलाज मिलता तो शायद तीनों युवक बच जाते।

Hindi News / Shahjahanpur / तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो