scriptस्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा राजस्थान में दोस्त के साथ मिली, सर्वोच्च न्यायालय ने दिया ये आदेश, देखें वीडियो | swami chinmayanand case police found missng girl before hearin in SC | Patrika News
शाहजहांपुर

स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा राजस्थान में दोस्त के साथ मिली, सर्वोच्च न्यायालय ने दिया ये आदेश, देखें वीडियो

सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि लड़की को सुप्रीम कोर्ट लाने का आदेश दिया है।

शाहजहांपुरAug 30, 2019 / 04:56 pm

suchita mishra

girl found

girl found

शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली एसएस लॉ कॉलेज की लापता छात्रा सात दिनों बाद राजस्थान में मिली। छात्रा के साथ उसका एक दोस्त भी मिला है। बता दें कि 24 अगस्त को छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर उसका और कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए फेसबुक लाइव के जरिए वीडियो जारी किया था। इसके बाद वो रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। लड़की के पिता ने इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद कि विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस की पांच टीमें लगी थीं जांच में
मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस तेजी से छात्रा की तलाश कर रही थी। गायब होने के बाद लड़की ने दिल्ली से एक अंजान नंबर से मां को फोन किया था। पुलिस के पास उसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग थी, साथ ही दिल्ली के एक होटल के सीसीटीवी फुटेज भी थे। इसके बाद छात्रा की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था। उनमें से तीन टीमों ने दिल्ली व आसपास के स्थानों पर डेरा डाल रखा था। लड़की की तलाशी के लिए स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को छात्रा का पोस्टर भी जारी किया था। इसके बाद आज छात्रा राजस्थान में अपने एक मित्र के साथ मिली।
सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान
वहीं बुधवार को वकीलों के समूह ने भी इस मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को एक पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया था। इसके बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: मामले का संज्ञान लिया। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि लड़की को सुप्रीम कोर्ट लाने का आदेश दिया है।

Hindi News / Shahjahanpur / स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा राजस्थान में दोस्त के साथ मिली, सर्वोच्च न्यायालय ने दिया ये आदेश, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो