मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस तेजी से छात्रा की तलाश कर रही थी। गायब होने के बाद लड़की ने दिल्ली से एक अंजान नंबर से मां को फोन किया था। पुलिस के पास उसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग थी, साथ ही दिल्ली के एक होटल के सीसीटीवी फुटेज भी थे। इसके बाद छात्रा की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था। उनमें से तीन टीमों ने दिल्ली व आसपास के स्थानों पर डेरा डाल रखा था। लड़की की तलाशी के लिए स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को छात्रा का पोस्टर भी जारी किया था। इसके बाद आज छात्रा राजस्थान में अपने एक मित्र के साथ मिली।
वहीं बुधवार को वकीलों के समूह ने भी इस मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को एक पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया था। इसके बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: मामले का संज्ञान लिया। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि लड़की को सुप्रीम कोर्ट लाने का आदेश दिया है।