scriptस्‍कूल फीस जमा नहीं कर सका मजदूर पिता तो 12वीं के बेबस छात्र ने सुसाइड कर ली | Shahjahanpur School fees labour father no submit 12th Student Suicide | Patrika News
शाहजहांपुर

स्‍कूल फीस जमा नहीं कर सका मजदूर पिता तो 12वीं के बेबस छात्र ने सुसाइड कर ली

मजबूरी की वजह से एक पिता को अपने लाड़ले बेटे के शव को कंधा देना पड़ गया। वजह जानकर चौंक जाएंगे।

शाहजहांपुरMar 13, 2021 / 02:38 pm

Mahendra Pratap

स्‍कूल फीस जमा नहीं कर सका मजदूर पिता तो 12वीं के छात्र ने सुसाइड कर ली

स्‍कूल फीस जमा नहीं कर सका मजदूर पिता तो 12वीं के छात्र ने सुसाइड कर ली

शाहजहांपुर. वक्त कैसे-कैसे सितम ढहता है इसकी कोई इंतहा नहीं है। मजबूरी की वजह से एक पिता को अपने लाड़ले बेटे के शव को कंधा देना पड़ गया। वजह जानकर चौंक जाएंगे। शाहजहांपुर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने फीस भरने के लिए पिता से पैसे मांगे पर मजबूर पिता उसकी स्कूल फीस का इंतजाम नहीं कर पाए तो निराश छात्र ने देसी पिस्तौल से खुद को गोली मार कर जान दे दी। और अब वह एक कहानी बन गया।
एक चुटकी हल्‍दी बढ़ाएगी बीस गुना ताकत, बशर्ते होनी चाहिए असली

मामला शाहजहांपुर का है। बेटे के आत्महत्या करने के बाद निराश पिता ने बताया कि, छात्र अनूप कुमार (17 वर्ष) को स्कूल में बाकी फीस जमा करने को कहा गया था। स्कूल प्रबंधन के कई बार फीस मांगने पर जब अनूप फीस जमा नहीं करा सका तो उसे अपमानित किया जाने लगा। और उसे स्कूल से अल्टीमेटम मिला कि अगर बाकी फीस जमा नहीं हुई तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। मजदूर पिता परमेश्वर दयाल ने बताया कि, अनूप ने बताया, पर वह फीस का इंतजाम नहीं कर सके। जिससे उनका बेटा परेशान हो गया कि अगर वह स्कूल फीस के 8,000 रुपए नहीं जमा करा सका तो क्या होगा।
पिता ने कहा, मैं खुद को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा :- पिता ने बताया, अनूप के स्कूल वाले नहीं मान रहे थे और वे फीस जमा करने के लिए दबाव डाल रहे थे। मैं गरीब मजदूर हूं, मेरे पास बेचने के लिए भी कुछ नहीं था। थोड़ी देर बाद उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। हम भागकर गए तो वह खून से लथपथ पड़ा था, उसकी वहीं मौत हो गई थी। मैं खुद को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा। एसपी (सिटी) संजय कुमार ने कहा, लड़के के पिता ने हमें बताया कि वह अपने बेटे की स्कूल फीस का इंतजाम नहीं कर पाए तो उसने अपनी जान दे दी।
देसी पिस्तौल कहां से आई :- निगोही के एसएचओ मनोहर सिंह ने कहा, हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके पास देसी पिस्तौल कहां से आई। परिवार ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। हमने शव को बायोप्सी के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Shahjahanpur / स्‍कूल फीस जमा नहीं कर सका मजदूर पिता तो 12वीं के बेबस छात्र ने सुसाइड कर ली

ट्रेंडिंग वीडियो