शाहजहांपुर

Shahjahanpur News: चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन कटकर लटकी, सड़क पर तड़प- तड़प कर मौत

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में पुलिस लाइन से ड्यूटी पर जा रहे एक सिपाही की गर्दन अचानक चाइनीज मांझे से कटकर लटक गई। जिससे तड़प तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

शाहजहांपुरJan 11, 2025 / 04:01 pm

Mahendra Tiwari

मृतक सिपाही की फाइल फोटो

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में शनिवार की दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस लाइन से ड्यूटी पर जा रहा सिपाही चाइनीज मांझे की चपेट में आ जाने से उसकी गर्दन कटकर लटक गई। आसपास मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल उसे अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम मौके पर पहुंच गए।
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर चौक कोतवाली क्षेत्र में बाइक से जा रहे एक सिपाही चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिससे उसकी गर्दन कट गई। वह सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने सिपाही को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि सिपाही शाहरुख खान 25 वर्ष पुलिस लाइन से अपने बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रहा था। वह मूल रूप से अमरोहा जिले के रजबपुर गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। बताया जाता है कि शाहजहांपुर में चाइनीज मांझा से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। हालांकि इलाज के बाद वह लोग ठीक हो गए। इससे पहले गर्रा नदी के पुल से अलीगंज तक कई लोग चाइनीस माझा की चपेट में आकर घायल हुए हैं। उनकी जान जाते-जाते बची है। इसके बाद भी प्रशासन चाइनीस मांझा पर पूरी तरह से रोक लगाने में बिफल रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Hindi News / Shahjahanpur / Shahjahanpur News: चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन कटकर लटकी, सड़क पर तड़प- तड़प कर मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.