शाहजहांपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली का ताजा हाल, किसानों की भीड़ से खचाखच भरा मैदान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत केन्द्र और यूपी के तमाम मंत्री मंच पर मौजूद रहेंगे

शाहजहांपुरJul 21, 2018 / 11:26 am

धीरेंद्र यादव

Pm narendra modi

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए रेलवे मैदान पर सुबह से ही किसानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। 11.30 बजे तक रेलवे मैदान किसानों की भीड़ से खचाखच भर चुका था, बस इंतजार हो रहा था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन का। दोपहर 12.20 बजे रोजा रेलवे मैदान पर ये रैली होगी।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी की किसान कल्याण रैली के लिए बंद रहेगा NH-24


मुख्यमंत्री के साथ ये मंत्री भी होंगे साथ
शाहजहांपुर के रोजा रेलवे मैदान पर आयोजित इस रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय समेत एक दर्जन मंत्री शामिल होंगे। नौ जिलों से दो लाख किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। रैली में शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बरेली, रामपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं, पीलीभीत के किसान बुलाए गए हैं।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी की किसान कल्याण रैली शाहजहांपुर में ही क्यों, चौंकाने वाला खुलासा


गर्मी भी न रोक सकी किसानों के कदम
उमस भरी गर्मी से सभी परेशान है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए किसानों में इतनी उत्सुकता दिखाई दे रही है, कि भीषण गर्मी भी किसानों के कदम नहीं रोक सकी। गर्मी के चलते भी सुबह से ही रोजा रेलवे मैदान पर किसानों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। गर्मी का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि रैली स्थल पर किसानों के लिए पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें – योगी जी आलू किसानों के लिए कुछ तो सोचिए, कब तक नुकसान का सामना करेंगे किसान…

ये मंत्री रहेंगे मौजूद
रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज, यूपी के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी प्रभारी मंत्री, गुलाब देवी, नितिन अग्रवाल, बीएल वर्मा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कॉंटेक्सन एवं रैली प्रभारी, धौरहरा सांसद रेखा वर्मा आदि अतिथि के रूप में आ रहे हैं। शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बरेली, रामपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं,पीलीभीत जिले के सभी विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें – मोदी की रैली से पहले किसानों ने बताया अपना दर्द

 

Hindi News / Shahjahanpur / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली का ताजा हाल, किसानों की भीड़ से खचाखच भरा मैदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.