दरअसल, शुक्रवार सुबह शाहजहांपुर के करकरगटा मजरा रामपुर निवासी 20 साल के धनवीर पुत्र बृजपाल, 22 साल के सुखदेव पुत्र राम प्रसाद और 16 साल के कमलेश पुत्र पासीराम कांवड़ लेकर छोटी काशी जा रहे थे। छोटी काशी यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णधाम को कहा जाता है। तीनों कांवड़िए एक ही बाइक पर सवार थे। इसी बीच मोहम्मदी-शाहजहांपुर हाईवे पर पीबी इंटर कॉलेज बरेचा थाना मोहम्मदी के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक से कांवड़ियों की बाइक टकरा गई। हादसे में तीनों कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की मौत हो गई।
बाइक चालक को नींद आने के चलते हुआ हादसा
मोहम्मदी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बाइक चला रहे कांवड़िए धनवीर को नींद आने के चलते हादसा हुआ है। नींद आने के चलते अनियंत्रित हुई बाइक उल्टी दिशा में खड़े ट्रक से टकराई है। हादसे में तीनों कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें एंबुलेस की मदद से तत्काल सीएचसी मोहम्मदी भेजा गया। जहां धनवीर और सुखदेव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि कमलेश को गंभीर हालात में शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।