सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई शिकायत शाहजहांपुर के रायन इंटरनेशनल स्कूल पर अब अपना ही तुगलकी फरमान भारी पड़ने लगा है। दरअसल शाहजहांपुर में रायन इंटरनेशनल स्कूल ने 15 अगस्त 2017 को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया। जिसकी शिकायत अभिभावकों ने पहले तो जिला प्रशासन से की और कार्रवाई न होते देख कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की। मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश के बाद जिलाधिकारी ने इस जांच का जिम्मा जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया।
14 अगस्त को ही छुट्टी घोषित कर दी गई जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ने फौरन ही एक टीम बनाकर रायन इंटरनेशनल स्कूल भेजी तो जांच में रायन इंटरनेशनल स्कूल का काला झूठ का काला चिट्ठा सामने आ गया। जांच टीम ने स्कूल की बसों के ड्राइवर, छात्र, अभिभावक, स्कूल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षकर्मियों, शिक्षकों से बातचीत में पाया कि 14 अगस्त 2017 ही रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन ने मिलाकर छात्रों की स्कूल डायरी या फिर अभिभावकों के मोबाइल फोन के व्हाट्सप पर 15 अगस्त को छुट्टी की घोषणा कर दी।
अभिभावकों ने की शिकायत नाराज अभिभावकों ने पहले तो रायन इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस न मनाये जाने की शिकायत जिला प्रशासन से की और जब जिला प्रशासन ने इस ओर ख़ास ध्यान नहीं दिया तो कुछ लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से आये फरमान के बाद जिला प्रशासन ने लोगों के आरोपों की जांच करवाई। जिसमें रायन इंटरनेशनल स्कूल के बड़े झूठ का खुलासा हुआ।