ट्रेन को देखने को उमड़ी भीड़ पर शनिवार सुबह शाहजहांपुर से पीलीभीत के बीच ट्रेन यात्रा करने वालों की किस्मत खुल गई। शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लाइन पर ट्रेन चलने का इंतजार आज सुबह खत्म हो गया। शाहजहांपुर स्टेशन से सुबह 7 बजे पहली ट्रेन लोको पायलट अमीरी ठाकुर और सहायक मोहम्मद वसीम लेकर रवाना हुए। ट्रेन के गार्ड आशीष सक्सेना थे। स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन से चार साल बाद दोबारा ट्रेन चलने पर देखने वालों की भीड़ उमड़ी।
यह भी पढ़ें –
Indian Railways : रेलवे की सुविधा फिर से शुरू, सभी ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर सकेंगे सफर खुशी से झूमे ट्रेन यात्री ट्रेन में यात्रा करने वाले खुशी से झूम रहे थे। खुश तो इसलिए थे कि, चार साल बाद ट्रेन शुरू हो गई। और दूसरी खुशी थी की पहली ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। यात्रियों का कहना था कि, शाहजहांपुर-पीलीभीत रूट पर ट्रेनें चलने से लाखों लोगों को फायदा होगा। नियमित यात्री बिना रोडवेज और डग्गामार वाहनों में असुरक्षित यात्रा करने से बच सकेंगे।