पत्नी का किसी और से था संबंध
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोहन सिंह कंबाइन मशीन चलाने का काम करता था। चार साल पहले उन्नाव के मंगदपुरा गांव में काम करने गया था। वहीं पर उसकी मुलाकात रागिनी नाम की महिला से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने गांव के मंदिर में शादी कर ली और किराए के कमरे में रहने लगे। लेकिन कुछ समय बाद पत्नी का किसी और से था संबंध हो गया और वह उसके साथ चली गई। लगभग तीन-चार महीने बाद रागिनी घर लौटी जिसके बाद सोहन उसे अपने पैतृक गांव मुड़िया वैश्य ले आया। यह भी पढ़ें
श्राप और समुद्र मंथन की कथा का साक्षी, प्रयागराज के झूंसी में है महर्षि दुर्वासा का ये आश्रम
हत्या की और शव नहलाकर सोने चला गया पति
सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद सोहन ने रागिनी को दीवार पर सिर मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद सोहन ने शव को साफ किया और नहलाने के बाद खुद सोने चला गया। घटना का पता मंगलवार सुबह चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। गांव वालों की मानें तो सुबह चार बजे जब मंदिर पर भजन बजाने का समय आया तो सोहन ने भजन बंद करने को कहा और पत्नी की हत्या की बात कबूल की। इसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे खेत में पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। यह भी पढ़ें