scriptChinmayanand Case: स्वामी चिन्मयानन्द की जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित | Debate on Swami Chinmayanand's bail application completed | Patrika News
शाहजहांपुर

Chinmayanand Case: स्वामी चिन्मयानन्द की जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित

स्वामी चिन्मयानंद को छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में 20 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

शाहजहांपुरNov 17, 2019 / 11:05 am

jitendra verma

शाहजहांपुर। एलएलएम छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी स्वामी चिन्मयानन्द की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों के वकीलों की तीन दिन तक चली बहस के बाद सुनवाई पूरी हो गई और न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत पर फैसला सुरक्षित कर लिया है। स्वामी चिन्मयानंद को छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में 20 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। स्वामी चिन्मयानन्द इस समय शाहजहांपुर जेल में बंद है और यहाँ की अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद चिन्मयानन्द ने जमानत के लिए हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है।
चिन्मयानन्द पक्ष
स्वामी चिन्मयानन्द की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार ने बहस में कहा कि स्वामी चिन्मयानन्द से ब्लैकमेलिंग की गई है और मांग न माने जाने पर उन्हें दुष्कर्म के फर्जी आरोप में फंसाया गया है। पीड़िता और उसके मित्रों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के पर्याप्त साक्ष्य हैं। पीड़िता के पिता ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जबकि वो अपने दोस्तों के साथ खुद ही शाहजहांपुर से चली गई थी। छात्रा ने खुद ही वीडियो वायरल कर चिन्मयानन्द पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। जब उसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया गया था तो उसने दुष्कर्म का आरोप नहीं लगाया था। बाद में वकीलों की सलाह पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए।
छात्रा पक्ष
छात्रा की ओर वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र किरण जैन ने जमानत पर बहस करते हुए जमानत का विरोध किया और कहा कि चिन्मयानन्द के अत्याचारों की वीडियो क्लिप वायरल है। इसके पहले भी उन पर एक शिष्या ने दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। ऐसे आरोपी को रिहा किया गया तो अपराधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Hindi News / Shahjahanpur / Chinmayanand Case: स्वामी चिन्मयानन्द की जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो