शाहजहांपुर

Shahjahanpur News: 14 महीने के बाद भारत लौटा ठेकेदार का शव, सऊदी अरब में हो गई थी हत्या

Shahjahanpur News: 30 मार्च 2002 को शाहजहांपुर के रहने आलम की सऊदी अरब में हत्या कर दी गई थी। 14 महीने के बाद आज आलम का शव भारत लौटा है।

शाहजहांपुरMay 29, 2023 / 10:49 pm

Anand Shukla

30 मार्च को शाहजहांपुर के आलम की सऊदी अरब में मृत्यु हो गई थी।

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के रहने मोहम्मद आलम सऊदी अरब के जेद्दा शहर में ठेकेदारी करते थे। 30 मार्च 2022 को उनकी वहां मृत्यु हो गई थी। इसके बाद आलम की मृत्यु की खबर 30 अगस्त को परिवार को पता चली। तब परिवार वालों ने आलम के दोस्तों पर ही रुपये के लेनदेन में हत्या करने का आरोप लगाया था।
आलम के बड़े भाई आफताब ने भी भारतीय दूतावास के अधिकारी नमोनारायण मीणा से शव भारत लाने की मांग की थी। साथ ही मृत्यु का सही कारण जानने के लिए जांच करवाने की भी मांग की थी।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी बोले- दुनिया को आतंकवाद की भट्ठी में झोंकने वाला आज एक- एक रोटी के लिए तरस रहा

शाम 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा
आलम के मृत्यु की जांच की प्रक्रिया पूरी हुई। उसके बाद आलम के शव भारत भेजा गया। सोमवार शाम पांच बजे जैसे ही आफताब का शव लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा तो घर वालों समेत आस-पास के तमाम लोग मौके पर पहुंंच गए। शव देखने के बाद पास के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी शुरू कर दी गई।

Hindi News / Shahjahanpur / Shahjahanpur News: 14 महीने के बाद भारत लौटा ठेकेदार का शव, सऊदी अरब में हो गई थी हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.