आलम के बड़े भाई आफताब ने भी भारतीय दूतावास के अधिकारी नमोनारायण मीणा से शव भारत लाने की मांग की थी। साथ ही मृत्यु का सही कारण जानने के लिए जांच करवाने की भी मांग की थी।
यह भी पढ़ें
सीएम योगी बोले- दुनिया को आतंकवाद की भट्ठी में झोंकने वाला आज एक- एक रोटी के लिए तरस रहा
शाम 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचाआलम के मृत्यु की जांच की प्रक्रिया पूरी हुई। उसके बाद आलम के शव भारत भेजा गया। सोमवार शाम पांच बजे जैसे ही आफताब का शव लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा तो घर वालों समेत आस-पास के तमाम लोग मौके पर पहुंंच गए। शव देखने के बाद पास के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी शुरू कर दी गई।