अपने भाई से शादी करवाना चाहता था अंशुल
अंशुल निकिता की शादी अपने भाई से करवाना चाहता था लेकिन निकिता इसके खिलाफ थी। इसी के चलते अंशुल ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद ही आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गले पर चाकू से कई वार कर मार डाला
लोगों की माने तो सुबह करीब साढ़े 11 बजे अंशुल शर्मा घर पहुंचा और निकिता पर चाकू से हमला कर दिया। उसने निकिता के गले पर चाकू से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। एसपी राजेश एस. ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने दो टीमों का गठन कर आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
निकिता की मां ने क्या बताया?
मृतका की मां का मानें तो आरोपी अंशुल ने घर में घुसते ही निकिता से कहा कि यदि वह उसके भाई से शादी नहीं करेगी तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद अंशुल ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली। चीख-पुकार सुनकर जब निकिता की मां उसे बचाने दौड़ीं तो अंशुल ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। किसी तरह बचकर निकिता की मां मदद के लिए बाहर भागीं। तब तक अंशुल मौके से फरार हो चुका था।