सीएम योगी के इंतजार में बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा विधायक भिड़े, देखें वीडियो
कैबिनेट मंत्री के सामने हुआ विवाददरअसल आज सीएम योगी आदित्यनाथ यहां 21 जुलाई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान रैली की समीक्षा और जायजा लेने आ रहे थे। सीएम के हैलीकाॅप्टर के लैण्ड करने से ठीक पहले बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आने लगी। विधायक ने मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सपा नेताओं का साथ देने की शिकायत की थी। तभी जिला पंचायत अध्यक्ष ने उन्हें बसपाई कह दिया। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कैबिनेट मंत्री के सामने ही दोनों आपस में भिड़ गये। एक दूसरे पर दलाली करने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से दोनों को शान्त कराया। बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा इतना गुस्से में आ गये कि उन्होंने विपक्ष में जाने की धमकी दे डाली। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने विधायक पर गुण्डा गर्दी फैलाने का आरोप गलाया है। फिलहाल दोनों बड़े मंत्रियों के सामने जमकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । वहीं अब मामला मुख्यमंत्री के दरबार जाता दिखाई दे रहा है।