शाहडोल

शहडोल में क्षतिग्रस्त पुलिया से युवक ने दौड़ाई बाइक

Deadly stunt: बारी बारिश के कारण आई बाढ़ से पुलिया हुई क्षतिग्रस्त…चार टुकड़े हो चुकी पुलिया पर से युवक ने निकाली बाइक…।

शाहडोलOct 29, 2024 / 04:17 pm

Shailendra Sharma

मध्यप्रदेश के शहडोल में हुई भारी बारिश के बीच जानलेवा लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। मामला ब्यौहारी के सूखा कल्हारी गांव का है जहां बाढ़ के कारण गांव की पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिया चार टुकड़ों में टूट गई। लेकिन इसके बावजूद एक युवक ने जानलेवा लापरवाही दिखाते हुए फिल्मी स्टाइल में पुल के टुकड़ों पर से बाइक कुदा दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

बाढ़ में टूटी पुलिया पर युवक की स्टंटबाजी

शहडोल जिले के ब्यौहारी के सूखा कल्हारी गांव में हुई भारी बारिश के कारण गांव के रास्ते में बने पुल के ऊपर से नदी बहने लगी। नदी का बहाव इतना तेज था कि पुलिया पानी के बहाव में टूट गई और उसके चार टुकड़े हो गए। लेकिन इसके बावजूद कुछ युवक जान जोखिम में डालकर इस टूटी हुई पुलिया पर स्टंट कर वीडियो बनाते दिखे। एक युवक ने तो 4 टुकड़े हुए पुल से बाइक पार करा दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

संभल कर खाएं भाजीबड़ा, गर्मागम भाजीबड़े में निकली मरी हुई छिपकली, खाने वाले हाथ से छूटी प्लेट, देखें वीडियो

वीडियो देखने के बाद जागे जिम्मेदार

टूटे हुए पुल से बाइक निकालने का युवक का वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों की नींद खुली और ब्यौहारी पुलिस मौके पर तैनात की गई। पुलिस ने टूटी हुई पुलिया के दोनों तरफ स्टॉपर लगाकर लोगों को आने-जाने से रोकने का प्रयास किया है और उन्हें समझाइश दी जा रही है। बताया गया है इस पुलिया के टूटने के कारण सूखा, कल्हारी, धंधोकई, चरखा, भोलहरा, जमाई सहित 50 से अधिक गांव का संपर्क टूट गया है।

यह भी पढ़ें

खतरनाक कोबरा ने कुछ ही मिनटों में युवक को दो बार डसा और फिर खुद ही मर गया


Hindi News / Shahdol / शहडोल में क्षतिग्रस्त पुलिया से युवक ने दौड़ाई बाइक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.