scriptबढऩे लगा बाणसागर बांध का जल स्तर | Water Level of the Bansagar dam grew | Patrika News
शाहडोल

बढऩे लगा बाणसागर बांध का जल स्तर

दो दिनों में भर गया 25 सेन्टीमीटर पानी

शाहडोलJul 09, 2019 / 09:39 pm

brijesh sirmour

Water Level of the Bansagar dam grew

Water Level of the Bansagar dam grew

शहडोल. जिले के पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का असर अब बाणसागर बांध में भी दिखने लगा है और बांध का लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। बांध में पिछले दो दिनों में 25 सेन्टीमीटर जल स्तर बढ़ गया है। नौ जुलाई को सुबह आठ बजे तक बांध में कुल 335.26 मीटर जल का भराव हो चुका था। जबकि दो दिन पहले सात जुलाई को बांध में 335.01 मीटर जल का भराव था। बताया गया है कि जब बांध में 341.64 मीटर से उपर जल का भराव होता है, तब बांध के गेट खोलने की नौबत आती है। यह भी बताया गया है कि वर्तमान में बांध से प्रतिदिन 170 क्यूमेस पानी बिहार प्रांत के लिए छोड़ा जाता है। जिससे बारिश नहीं होने पर बांध का जल स्तर घट भी जाता है।
जिले में मानसून मेहरबान
शहडोल. इस बार जिले पर मानसून मेहरबान है। अच्छी बारिश ने लोगों की कई चिंताएं दूर की हैं तो कुछ परेशानियां भी सामने आई हैं। मानसून की सक्रियता के चलते नौ जुलाई तक जिले में औसत से बीस फीसदी ज्यादा बारिश हुई है और गत वर्ष की तुलना में अब बारिश का आंकड़ा बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 186 मिलीमीटर और 31 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात्रि को झमाझम बारिश से संभागीय मुख्यालय तरबतर हो गया हैं। इस दिन अकेले सोहागपुर तहसील क्षेत्र में 85 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि बुढ़ार में 48 मिलीमीटर, गोहपारू में 25 मिलीमीटर और जैतपुर में 28 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिले में इस सीजन में गत वर्ष की तुलना में बारिश का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। जिले के कई हिस्सों में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है और वह पूरी तन्मयता के साथ खरीफ फसलों की बोनी कार्य में जुटे हुए है। बारिश का यह दौर आगामी दो-चार दिनों तक और जारी रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारों के मुताबिक अगले 48 घंटों में जिले में भारी बारिश की पूरी संभावना है।

Hindi News / Shahdol / बढऩे लगा बाणसागर बांध का जल स्तर

ट्रेंडिंग वीडियो