शाहडोल

सोमवार से धुरवार टोल टैक्स शुरू, पहले दिन ही विरोध, आसपास के लोगों को दिखाना होगा पास, देखें वीडियो

आरटीओ जाने के लिए देना होगा 40 रुपए, 20 किमी तक आवागमन के लिए हर माह लगेगा 265 रुपए

शाहडोलJun 18, 2019 / 05:25 pm

amaresh singh

सोमवार से धुरवार टोल टैक्स शुरू, पहले दिन ही विरोध, आसपास के लोगों को दिखाना होगा पास

शहडोल। शहर से सटे आरटीओ के दफ्तर तक जाने के लिए अब टोल प्लाजा में वाहन मालिकों को 40 रुपए ेदेना होगा। इतना ही नहीं, 15 से 20 किमी के दायरे में आसपास के रहवासी और व्यापारियों को भी हर माह निर्धारित शुल्क जमा कराना होगा। टोल प्रबंधन ने इसके लिए पास की व्यवस्था शुरू की है। टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले ग्रामीणोंं के अलावा हर दिन आवागमन करने वाले लोग और व्यापारियों को हर माह 265 रुपए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

आंधी तूफान ने धराशायी कर दी बिजली व्यवस्था, उखड़ गए 200 से ज्यादा बिजली के खंभे

स्थानीय लोगों का विरोध शुरू

दरअसल सोमवार से एनएच 78 में शहडोल बुढ़ार मार्ग में धुरवार टोल प्लाजा शुरू किया गया है। पहले दिन से ही स्थानीय लोगों का विरोध शुरू हो गया। टोल प्लाजा शुरू होने से सबसे भार आरटीओ कार्यालय जाने वाले लोगों को उठाना पड़ेगा। टोल प्लाजा से गुजरकर आरटीओ दफ्तर तक जाने के लिए 40 रुपए देना पड़ेगा। यहां से जाने आने के लिए 60 रुपए देना होगा। उधर टोल प्लाजा प्रबंधन की मानें तो हर दिन आवागमन करने वाले लोग, व्यापारी और स्थानीय लोगों के लिए पास की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए हर माह 265 रुपए वाहन मालिकों को चुकाना होगा। इसमें सिर्फ प्राइवेट वाहन ही शामिल होंगे। कमर्शियल को निर्धारित कर जमा करना होगा।

1 जुलाई से पहले की जाए अतिथि शिक्षकों की भर्ती, पिछले साल विलंब से हुई थी भर्ती

30 किमी में रूट में हर दिन 5 सौ लोगों की आवाजाही
शहडोल से आरटीओ कार्यालय, बुढ़ार, धनपुरी और अमलाई हर दिन पांच सौ से ज्यादा लोगों की आवाजाही रहती है। शहडोल से हर दिन 100 से ज्यादा लोग आरटीओ कार्यालय पहुंचते हैं। इसी तरह बुढ़ार, धनपुरी और अमलाई से हर दिन व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस 30 किमी के रूट में पहली बार जाने आने पर जहां 40 रुपए देना होगा, वहीं हर माह जाने आने के लिए 265 रुपए देना होगा।

एमपी बोर्ड के स्कूलों में सीबीएसई का बोर्ड लगाया तो मान्यता होगी रद्द


पहले दिन वाहनों से वसूली का विरोध
पहले दिन टोल प्लाजा में आसपास के रहवासियों के वाहन से वसूली पर लोगों ने विरोध जताया। शानउल्ला खान ने कहा कि आरटीओ जाने आने के लिए 60 रुपए देना होगा। इसके साथ ही आसपास के लोगों को भी पैसा देना होग। जबकि नियमानुसार, 15 से 20 किमी की दूरी पर जाने आने में कोई टैक्स नहीं लिया जानाहै। टोल प्रबंधन द्वारा पहले दिन ही नियम नहीं माना गया। इसे लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

शासकीय सेवक योजनाओं को नहीं कर रहे पूरा, प्रदेश सरकार के छह माह के कार्यो का विधायक ने गिनाई उपलब्धियां

देखते हैं कैसे लेते हैं टैक्स, गांव से ले जाएंगे गाडिय़ां
आसपास के खनन और क्रेशर कारोबारियों ने पहले दिन ही विरोध जताया। आसपास क्रेशरों से जुड़े लोग टोल प्रबंधन के कार्यालय पहुंच गए। यहां पर जबरदस्ती वाहन निकालने की बात कही जा रही थी। टोल प्रबंधन ने पैसा मांगा तो खनन कारोबारी भड़क गए । खनन कारोबारियों का कहना था कि देखते हैं आप कैसे टैक्स वसूलते हैं। पीछे से और गांव के कई रास्ते हैं। यहां से गाडिय़ां ले जाएंगे। कुछ ही समय बाद कई खनन और क्रेशर कारोबारियों के वाहन पीछे के रास्ते से निकलने लगे।

वाहन सिंगल वापसी मासिक
कार 40 60 1295
मिनी बस 65 95 2095
बस व ट्रक 130 195 4390
थ्री एक्सल 145 215 4785
फोर एक्सल 205 310 6880
सेवन एक्सल 250 375 8380

Hindi News / Shahdol / सोमवार से धुरवार टोल टैक्स शुरू, पहले दिन ही विरोध, आसपास के लोगों को दिखाना होगा पास, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.