शाहडोल

यहां घूम रहा आदमखोर बाघ, मिला इंसान का क्षत विक्षत शव

TIGER ATTACK: कुछ दिनों से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है और अब क्षत विक्षत शव मिलने से दहशत में आए लोग…।

शाहडोलJan 05, 2025 / 08:47 pm

Shailendra Sharma

TIGER ATTACK: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जंगलों में इन दिनों एक आदमखोर बाघ घूम रहा है। पिछले दो-तीन दिन से शहडोल से लगे पंचगांव में बाघ का मूवमेंट देखा गया है जिसके बाद से लगातार वन विभाग की टीम जंगल में सर्चिंग कर रही है। अब रविवार को अंतरा के जंगल से एक शख्स का क्षत विक्षत शव मिला है। हालांकि व्यक्ति का शिकार किस जानवर ने किया है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लोगों का कहना है कि बाघ ने ही इंसान का शिकार किया है और अब वो आदमखोर हो चुका है।
रविवार को शहडोल रेंज के अंतरा बीट में बिरहुलिया गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव काफी बुरी हालत में था और उसके शरीर के कुछ अंग ही मिले हैं जिससे लग रहा है कि किसी जंगली जानवर ने उसका शिकार किया है और उसे खा गया है। मृतक की पहचान जमुना बैगा नाम के व्यक्ति के तौर पर हुई है। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जंगल में क्षत विक्षत शव मिला है और इलाके में बाघ के मूवमेंट की भी ग्रामीणों ने जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें

जिस फोन को खराब होने पर बेचा उसमें था कपल का प्राइवेट वीडियो, हो गया वायरल



ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बाघ बीते कुछ दिनों से घूम रहा है और अंदेशा है कि उसी ने जमुना बैगा का शिकार किया है। वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की टीम भी ग्रामीणों की सूचना पर दो-तीन दिनों से बाघ की तलाश में जंगल में सर्चिंग कर रही है लेकिन अभी तक बाघ नहीं मिला है। जंगल में इंसान की बुरी हालत में लाश मिलने से इलाके के लोग बाघ द्वारा शिकार किए जाने की आशंका के चलते डरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें

बीच मीटिंग में नाराज हुए सीएम मोहन यादव, 3 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, 1 की सेवा समाप्त


Hindi News / Shahdol / यहां घूम रहा आदमखोर बाघ, मिला इंसान का क्षत विक्षत शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.