अमृत भारत योजना: निर्माण कार्य जनवरी में पूर्ण करने समय सीमा, 50 प्रतिशत भी नहीं हुआ काम
शहडोल. रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप देने अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है। जनवरी से शुरू हुए निर्माण कार्य को ठेका कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है। रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग को छोड़ दिया जाए तो सारे काम अधर में लटके हुए हैं। कुछ स्थानों में निर्माण कार्य जारी है तो कुछ स्थानों में आधा अधूरा कार्य छोड़ दिया गया है। कछुआ गति से चल रहे निर्माण के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के अधिकारियों की माने तो जनवरी 2025 तक कार्य को पूर्ण किया जाना है। जबकि जमीनी हकीकत देखी जाए तो अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प का कार्य 50 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं हो सका है। इसमें कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की अभी शुरुआत भी नहीं हो सकी है। ऐसे में जनवरी तक कार्य को पूर्ण कर पाना बड़ी चुनौती है।
अब तक मुख्य द्वार ही नहीं हुआ पूरा
रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को निर्माण एजेंसी ने करीब एक महीने से बंद कर दिया है। पार्सल रूम के बगल से यात्रियों को टिकट खिडक़ी व पूछताछ केन्द्र तक पहुंचना पड़ रहा है। स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। अधिकांश लोगों को स्टेशन के अंदर कहां से प्रवेश करना है इसकी जानकारी नहीं रहती। इसके साथ ही लगेज को लाने ले जाने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन के अंदर कुछ कार्यलयों को कायाकल्प लिए तोड़ दिया गया है, जबकि इनका निर्माण बंद है। जिसके कारण यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रेलवे स्टेशन में यह होना था कार्य
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म का रेनोवेशन किया जाना है। बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए लिफ्ट सिस्टम, प्लेटफार्म की फ्लोरिंग, सडक़ चौड़ीकरण, गार्डन, स्टेशन से दरभंगा चौक तक सडक़ चौड़ीकरण, स्टेशन के सामने वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था सहित स्टेशन के अंदर पुराने कार्यालयों का कायाकल्प आदि शामिल है। ठेका कंपनी अभी सिर्फ वाहन पार्किंग स्थल ही कंपलीट कर पाई है। कर्मचारियों की माने तो स्टेशन के सामने बनने वाले गार्डन को भी कैंसिल कर दिया गया है।
लिफ्ट का निर्माण भी नहीं हुआ शुरू
स्टेशन में बुजुर्ग व दिव्यांगों की सुविधा के लिए अमृत भारत योजना के तहत रैंप व लिफ्ट का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। निर्माण एजेंसी ने एक साल बाद भी अब तक स्टेशन में इसकी शुरूआत नहीं की है। रेलवे के जानकारों ने बताया कि योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का मंडल के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और कार्य की धीमी रफ्तार को देखते हुए नाराजगी भी जताई है।
इनका कहना
यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए कायाकल्प के कार्यों में कुछ बदलाव किया गया है, जनवरी तक सभी कार्य पूर्ण करने प्रयास जारी है, जल्द ही लिफ्ट का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
आदित्य कुमार, इंजीनियर अमृत भारत योजना
Hindi News / Shahdol / एक माह से स्टेशन का मुख्य द्वार बंद, पूछताछ और टिकट लेने में यात्रियों को हो रही परेशानी