शहडोल. नगर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जांच के दौरान मापदण्ड पर खरे न उतरने पर संबंधित कार्यों को निरस्त भी किया जा रहा है। लगभग दो माह पूर्व गुणवत्ता में कमी की मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका ने जयस्तंभ चौक से सोहागपुर गढ़ी के बीच निर्माणाधीन सडक़ का काम बंद करा दिया था। कराए गए निर्माण कार्य के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। इस बीच आधे-अधूरे निर्माण की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लगभग दो माह के बाद ठेकेदार ने आधी-अधूरी सडक़ का फिर से निर्माण प्रारंभ कर दिया है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं ठेकेदार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। जांच रिपोर्ट में पूर्व में कराए गए निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी सामने आई है। इसके बाद अब नगर पालिका रिपोर्ट के आधार पर जहां-जहां सडक़ में कमी पाई गई है, वहां ठेकेदार को फिर से नया निर्माण कराना होगा।
रिपोर्ट के आधार पर जारी होगी नोटिस
जयस्तंभ चौक से सोहागपुर गढ़ी के बीच निर्माणाधीन सडक़ में गुणवत्ता की अनदेखी मामले में संबंधित ठेकेदार को नगर पालिका नोटिस जारी करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में कराए गए सडक़ निर्माण को निरस्त किया जाएगा। साथ ही संबंधित ठेकेदार को नए सिरे से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए जाएंगे।
उठ रहे थे सवाल, निरीक्षण में मिली थी कमी
जानकारी के अनुसार सडक़ की गुणवत्ता को लेकर शुरु से ही सवाल खड़े हो रहे थे। लगभग 30 फीसदी काम होने के बाद नपा के जिम्मेदारों ने निरीक्षण किया तो कई कमियां उजागर हुई थी। लगातार मिल रही शिकायत व गुणवत्ता में कमी सामने आने के बाद नगर पालिका ने सडक़ निर्माण का कार्य बंद करा दिया था। आधी-अधूरी सडक़ की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। ठेकेदार ने लगभग दो माह बाद शेष बचे कार्य का निर्माण प्रारंभ कर दिया है।
इनका कहना है
जांच रिपोर्ट में पूर्ण में कराए गए निर्माण में कमियां सामने आई है। ठेकेदार को नोटिस जारी कर जहां कमियां पाई गई हैं वहां पुन: निर्माण कार्य कराने निर्देश दिए जाएंगे।
शरद द्विवेदी, इंजीनियर नगर पालिका शहडोल
Hindi News / Shahdol / जांच रिपोर्ट में सडक़ की गुणवत्ता में मिली कमी, ठेकेदार को फिर से कराना होगा निर्माण