एनआरसी के सुविधाघर में ताला बंद, शिशु वार्ड के समीप नाली जाम, खुले में फेंक रहे कचरा
शहडोल. जिला चिकित्सालय में इन दिनों सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। देखने में अस्पताल के सामने चकाचक रहता है, लेकिन वार्डों के अंदर सफाई के नाम पर कोरम पूर्ति की जा रही है। अस्पताल में 68 कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था में लगाया गया है, प्रबंधन की कमजोर मॉनीटरिंग के कारण सफाई व्यवस्था लडखड़़ा रही है। कायाकल्प की टीम आने की जानकारी मिलते ही पूरे अस्पताल को ठेका कंपनी ने चकाचक करा दिया था, लेकिन दो दिन बाद ही सफाई की पोल खोलती तस्वीर सामने आने लगी है। अस्पताल के शिशु वार्ड, महिला मेडिकल वार्ड, एनआरसी के सुविधाघर में सफाई में लापरवाही बरते जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं। वहीं वार्डों के सुविधाघरों में फैली गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
सफाई के नाम पर हर माह किए जा रहे लाखों रुपए खर्च
जिला चिकित्सालय में सफाई के नाम पर हर महीने 8-9 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हंै। इसके बाद भी ठेका कंपनी सफाई कराने में लापरवाही बरत रही है। बीते महीने सिविल सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा ने भी ठेका कंपनी को अस्पताल की सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था, सफाई के नाम पर कोरमपूर्ति की गई तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। प्राइवेट वार्ड के सामने महीनों ंसे फूटे पाइप लाइन का सुधार नहीं होने से मल मूत्र सडक़ पर बह रहा है। इसी सडक़ से नेत्र विभाग के लिए भी मरीजों का आवागमन होता है। बावजूद इसके पाइप लाइन के सुधार कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।
शिशु वार्ड के सामने गंदगी का अंबार
अस्पताल के शिशु वार्ड के सामने सीटी स्कैन सेंटर जाने वाली गली में गंदगी पटी हुई है। यहां नाली जाम होने से मरीजों को दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिशु वार्ड में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। यहां सुविधा घर की नियमित सफाई नहीं होने से मरीज परेशान हैं। जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था के लिए सुपरवाइजर सहित कुल 68 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनकी ड्यूटी भी तीन शिफ्ट में लगाई जाती है। इसमें सुबह की सफाई के लिए 25-30 कर्मचारियों को लगाया जाता है। इसके बाद दोपहर व शाम के लिए कर्मचारियों की अलग-अलग शिफ्ट बनाई जाती है। वहीं अस्पताल प्रबंधन की कमजोर मॉनीटरिंंग के कारण सफाई में लापरवाही बरती जा रही है।
एनआरसी सुविधाघर में जड़ा ताला
एनआरसी के सुविधाघर में ताला जड़ा हुआ है। यहां भर्ती बच्चें के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुविधाघर के अंदर भी गंदगी फैली हुई है। डस्टबिन न होने के कारण मरीज खुले में कचरा फेंक रहे हैं। यही हाल महिला मेडिकल वार्ड का भी देखने को मिला।
Hindi News / Shahdol / जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठप, सामने चकाचक, अंदर गंदगी का अंबार