बांधवगढ़ नेशनल पार्क के मानपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरौली के कुदरी ग्राम में शुक्रवार को तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने मिल रहा था। इसे गंभीरता से लेते हुए पार्क प्रबंधन ने हमलावर तेंदुए के रेस्क्यू की तैयारी कर दो हाथियों के साथ विशेषज्ञों व कर्मचारियों की टीम बनाई थी। शुक्रवार की दोपहर बाद टीम मौके पर पहुंच तेंदुए की तलाश में जुट गई थी लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें
एमपी में बड़े सरकारी अधिकारी की ओछी हरकत, सीढ़ियों पर महिलाकर्मी के साथ ‘गंदी बात’
शनिवार की सुबह तीन हाथी के साथ पांच रेंज कल्लवाह, पतौर, मानपुर, ताला व मगधी की टीम मौके पर पहुंची और फिर तेंदुए की तलाश शुरू की। तेंदुए के कुदरी गांव में ही नाले के आस-पास होने की सूचना मिली थी। रेस्क्यू टीम नाले के आस-पास रुककर उसकी तलाश करने लगी। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक टीम तेंदुए की तलाश में जुटी रही। इस दौरान देर शाम तेंदुआ गांव के ही समीप लोकेट हुआ। इसके बाद टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। रेस्क्यू के दौरान तेंदुए ने 4 वनकर्मियों के साथ मौके में मौजूद 2 ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिससे सभी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।