शाहडोल

लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर शिक्षक छात्रों के लिए कर रहे यह काम

घर से ऑनलाइन अध्यापन,ई लर्निंग के माध्यम से छात्रों को दे रहे शिक्षा

शाहडोलMar 29, 2020 / 07:43 pm

Ramashankar mishra

लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर शिक्षक छात्रों के लिए कर रहे यह काम

शहडोल. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय में कक्षाएं बंद है। छात्र हित में लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए शासकीय हाई स्कूल पुलिस लाइन शहडोल के विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार मिश्रा घर से ही ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को विज्ञान विषय का अध्यापन करा रहे हैं। उनके द्वारा घर में ही रहकर छात्रों के लिए गूगल क्लासरूम प्लेटफार्म पर नि:शुल्क ऑनलाइन साइंस क्लास का संचालन किया जा रहा है। इस ऑनलाइन साइंस क्लास के माध्यम से 500 से अधिक छात्र समय का सदुपयोग करते हुए घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान छात्रों के लिए नए बैच प्रारंभ किया गया है। वह नि:शुल्क हस्तलिखित नोट्स एवं वीडियो उपलब्ध करा रहे हैं। घर में ही विषय वस्तु का हस्तलिखित नोट्स तैयार कर रहे हैं एवं ऑनलाइन साइंस क्लास के माध्यम से छात्रों को नि:शुल्क पीडीएफ रूप में उपलब्ध करा रहे हैं। नोट्स के साथ छात्रों को वीडियो भी उपलब्ध कराया जा रहा है। छात्रों के द्वारा भी विभिन्न टॉपिक से संबंधित स्टडी मटेरियल तैयार कर अपलोड करने का आग्रह किया जा रहा है ।
प्रतिदिन दो से तीन वीडियो कर रहे अपलोड
शिक्षक घर पर ही छात्रों के अध्यापन के लिए प्रतिदिन विज्ञान विषय से संबंधित वीडियो बना रहे हैं एवं उसे सुबह-शाम यूट्यूब में अपलोड कर रहे हैं। यूट्यूब के माध्यम से छात्र घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । साथ ही घर में ही उपलब्ध विभिन्न सामग्री, पौधो, पतियों का उपयोग गतिविधि आधारित विज्ञान शिक्षण, विज्ञान प्रयोग में किया जा रहा है जिसे छात्रों के द्वारा पसंद किया जा रहा है।
ऑनलाइन टेस्ट असाइनमेंट
ऑनलाइन साइंस क्लास के माध्यम से छात्रों को टेस्ट, असाइनमेंट दिया जा रहा है एवं उनका मूल्यांकन भी किया जा रहा है। छात्रों के विषय से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाता है ।

Hindi News / Shahdol / लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर शिक्षक छात्रों के लिए कर रहे यह काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.