बताया जा रहा है कि, पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय नवलपुर शहडोल में बस में सीट को लेकर कहासुनी हुई थी। कहासुनी से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ा कि, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आयुष मिश्रा से बीएससी फाइनल के विद्यार्थी प्रभात ओझा, सिद्धार्थ और प्रभाकर ने कॉलेज परिसर में जमकर पीटा, जिससे आयुष मिश्रा का सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि, इस मारपीट में छात्र के दांत भी टूट गए हैं।
यह भी पढ़ें- जीवाजी क्लब में लाखों का जुआ पकड़ाया, क्लब का सदस्य चला रहा था धंधा, VIDEO
मारपीट करने वाले छात्रों ने छात्राओं से भी अभद्रता की
मारपीट का शिकार आयुष मिश्रा का कहना है कि, उसके साथ अनूपपुर से तीन छात्राएं पढ़ने आती हैं। विवाद के दौरान जब उन छात्राओं ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो संबंधित छात्रों ने उनके साथ भी अभद्रता की है। उन छात्राओं में से एक के कान में भी गंभीर चोट आई है। फिलहाल, घायल छात्र का जिला अस्पताल में उपचार किया गया, इसके बाद उसने पुलिस सहायता केंद्र पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए हुए न्याय की गुहार की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- PM आवास में अव्यवस्थाओं का अंबार, बदहाली का जीवन जीने को मजबूर रहवासी, VIDEO
छात्रों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
मामले को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति राम शंकर तिवारी का कहना है कि, बस में बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद का से शुरुआत हुई थी। इसके बाद कुछ छात्रों द्वारा मारपीट की घंटना को भी अंजाम दिया है, जिसमें एक छात्र चोटिल हुआ है। घायल को प्रबंधन की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। इसी के साथ यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से ही मामले की एफआईआर कराने को कहा गया था। साथ ही, छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।