शाहडोल

महाकुंभ के लिए जिले से छह ट्रेनें, सभी में सीटें फुल, बस रिजर्व करा रहे ग्रामीण

पहले से चल रहीं दो साप्ताहिक सहित चार ट्रेनें, दो विशेष ट्रेन भी शुरू की, लेकिन किसी में नहीं मिल रही सीट, कुछ टे्रनों में अभी से नो रूम

शाहडोलJan 14, 2025 / 11:48 am

Kamlesh Rajak

पहले से चल रहीं दो साप्ताहिक सहित चार ट्रेनें, दो विशेष ट्रेन भी शुरू की, लेकिन किसी में नहीं मिल रही सीट, कुछ टे्रनों में अभी से नो रूम
शहडोल. प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो गया है। शाही स्नान के लिए यहां दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। संभाग से भी बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जाने की तैयारी में हंै। इसके लिए ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन कराए जा रहे हैं। यही कारण है कि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं दूर दराज के गांव से लोग बस रिजर्व करा रहे हैं। शहडोल से प्रयागराज के लिए दो साप्ताहिक व दो नियमित ट्रेनें पहले से ही संचालित हो रही थीं। वहीं महाकुंभ के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन में चलाई हंै, जो दुर्ग से वाराणसी एवं बिलासपुर से वाराणसी के बीच चलेंगी, दोनों टे्रनें शहडोल से होकर गुजरेंगी। इसके अलावा प्रयाराज के लिए पांच बसें प्रतिदिन संचालित हो रही हैं।
पांच बस की सुविधा
शहडोल से प्रयागराज के लिए बस की सुविधा उपलब्ध है। हर रोज शाम 5.30 बजे से रात 12 बजे तक प्रत्येक एक से दो घंटे के बीच पांच बस संचालित हो रही हैं। बस बुकिंग सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के लिए 450 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगता है, वहीं स्लीपर के लिए 550 रुपए लिया जाता है। महाकुं भ के लिए एडवांस बुकिंग बस संचालकों ने शुरू कर दी है। इसके लिए यात्रियों को दो दिन पहले बुकिंग करानी होगी। बस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महंत गौतम नें बताया दूर-दराज के ग्रामीण बस रिजर्व करा रहे हैं। अब तक करीब 15 बुकिंग प्रयागराज के लिए कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आरटीओ से अस्थायी परमिट बंद होने के कारण नई बस संचालित नहीं की जा रही है। बुकिंग वाली बसों के लिए टीपी ली जाएगी।
सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग
रेलवे ने जानकारी में बताया कि शहडोल से सीधे प्रयागराज के लिए दो साप्ताहिक एवं दो नियमित ट्रेन पहले से ही संचालित हो रही हंै, वहीं दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में 13 जनवरी को 101 वेटिंग, इसके बाद आगे लिए 55-70 वेटिंग चल रही है। इसी प्रकारी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में 70 से 100 वेटिंग चल रही। साप्ताहिक ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा में 65 से 70 वेटिंग एवं 18205 दुर्ग-नौतनवा वाया आयोध्या धाम में भी लंबी वेटिंग चल रही है। इसके साथ ही स्पेशल टे्रेन रायगढ़- वाराणासी एवं दुर्ग-वाराणसी में 123 की वेटिंग एवं वापसी के लिए कुछ ट्रेनों में नो रूम होने के कारण बुकिंग बंद कर दी गई है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार स्लीपर के साथ ही ऐसी कोच में भी वेटिंग चल रही है। टिकट कांउटर से हर रोज 10 से 12 बुकिंग प्रयागराज के लिए हो रही है।

Hindi News / Shahdol / महाकुंभ के लिए जिले से छह ट्रेनें, सभी में सीटें फुल, बस रिजर्व करा रहे ग्रामीण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.