शाहडोल

खुशखबरी, एमपी में जमकर बरसा पैसा, 30 हजार से ज्यादा को मिलेगी नौकरी, सीएम का बड़ा ऐलान

Shahdol Regional Industry Conclave: 7वीं रीजनल कॉन्क्लेव में सीएम ने किया बड़ा ऐलान- पांच साल में दोगुनी करेंगे प्रदेश की जीडीपी, हर युवा को मिलेगा रोजगार, जानें कितना आया निवेश, कैसे मिलेगी नौकरी…

शाहडोलJan 17, 2025 / 08:39 am

Sanjana Kumar

Shahdol 7th regional industry Conclave in MP 2025

Shahdol Regional Industry Conclave: उज्जैन के बाद शहडोल में सातवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सबसे सफल रही। आदिवासी अंचल में हुई कॉन्क्लेव में 32,520 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 30,925 नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव टोरेंट पावर का 18 हजार करोड़ का रहा। कंपनी शहडोल में 1600 मेगावॉट का थर्मल पावर ह्रश्वलांट लगाएगी। खास यह कि कॉन्क्लेव में 95 फीसद निवेश प्रस्ताव शहडोल संभाग के लिए ही मिले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, हमारा संकल्प है कि अगले पांच साल में हम अपने आर्थिक स्रोतों को दोगुना कर प्रदेश की जीडीपी दोगुना करेंगे। प्रदेश में एक-एक युवा को योग्यता के अनुसार रोजगार मिलेगा।
एमपी में अब तक 6 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हुई हैं, जिनमें 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आया है, इनसे 3 लाख को रोजगार मिलेगा। मप्र में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी की जा रही है।

सीएम ने की ये घोषणाएं

शहडोल संभाग में एमएसएमई इकाइयों के लिए तीन नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे। शहडोल जिले के ब्यौहरी तहसील के मऊ ग्राम में 37.00 एकड़ क्षेत्रफल में, उमरिया जिले के चंदिया तहसील के लोढ़ा ग्राम में 12 एकड़ क्षेत्र में और अनूपपुर जिले के बरगवां ग्राम में 11 एकड़ क्षेत्रफल में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
यूआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल में स्नातक स्तर के बीटेक पाठ्यक्रम में आगामी सत्र से कम्प्यूटर साइंस में नई टेक्नोलॉजी एआइएमएल, आइओटी, ड्रोन आदि का समावेश किया जाएगा। स्नातकोत्तर स्तर का एमटेक पार्ट टाइम पाठ्यक्रम माइनिंग इंजीनियरिंग में भी इसी सत्र से शुरू किया जाएगा। सेंट्रल वर्कशॉप/ ट्रांजिट हॉस्टल एवं स्पोट्र्स ग्राउंड भी जल्द ही इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विकसित किया जाएगा।
अनूपपुर में बायपास और शहडोल में रिंगरोड बनेगा

दियापीपर में औद्योगिक पार्क का भूमिपूजन

30 इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया, इनमें 572 करोड़ का निवेश और 2600 रोजगार सृजन। 3000 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
औद्योगिक पार्क गोहपारू (दियापीपर) शहडोल का भूमि-पूजन हुआ। 51 हेटेयर में 16.13 करोड़ की लागत से पार्क विकसित होगा।

102 इकाइयों को 401 एकड़ भूमि आवंटित की गई।

15 से हुई वन टू वन चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 से अधिक उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा की। कॉन्क्लेव में 3 सेक्टोरल सत्र भी हुए। इसमें एमएसएमई और स्टार्टअप में अवसर, पर्यटन और खनन क्षेत्र में अवसरों पर मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से संवाद किया। एमएसएमई, पर्यटन व खनन क्षेत्र में निवेश की संभावना और राज्य शासन से दी जाने वाली सहूलियतों की जानकारी दी गई। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे।

प्रदेश की नीति अनुकूल

प्रदेश की निवेश नीति उद्योगों के अनुकूल है। यहां पर्याप्त बिजली-पानी, अधोसंरचना है। टोरेन्ट पावर प्रदेश में आधुनिक तकनीक आधारित थर्मल पावर प्लांट लगाएगा। इससे 1 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
– नवीन कुमार सिंह, वीपी टोरेंट पावर

रिलायंस ने शहडोल से नेचुरल गैस बेस्ड उद्योग 20 वर्ष पहले लगाया, 6 हजार करोड़ से शहडोल से फूलपुर (उप्र) तक 250 किमी गैस पाइपलाइन बिछाई है। यह क्षेत्र गैस आधारित उद्योगों के लिए अनुकूल है।
-रवि सिंह, सीबीएम, रिलायंस प्रोजेक्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Shahdol / खुशखबरी, एमपी में जमकर बरसा पैसा, 30 हजार से ज्यादा को मिलेगी नौकरी, सीएम का बड़ा ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.