शाहडोल

संजय गाँधी थर्मल पॉवर ने रचा कीर्तिमान, बना देश का सिरमौर

बनाया रिकार्ड,सर्वाधिक 282.93 लाख यूनिट किया उत्पादन

शाहडोलApr 23, 2018 / 05:03 pm

shivmangal singh

शहडोल- मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के सभी ताप विद्युत गृहों द्वारा गत 9 अप्रैल को 832.58 लाख यूनिट बिजली उत्पादन कर सर्वाधिक दैनिक ताप विद्युत उत्पादन और 85.03 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) का नया रिकार्ड स्थापित किया गया। कंपनी के इतिहास में यह अब तक का एक दिन का सर्वाधिक ताप विद्युत उत्पादन और पीएलएफ है।

ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने ताप विद्युत गृह के अभियंताओं एवं कार्मिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। इससे पहले कंपनी का सर्वाधिक दैनिक ताप विद्युत उत्पादन का रिकार्ड इस साल 27 मार्च को उस समय बना था, जब कंपनी के सभी ताप विद्युत ताप विद्युत गृहों द्वारा 808.85 लाख यूनिट बिजली उत्पादन किया गया। वहीं पीएलएफ का पूर्ववर्ती रिकार्ड पिछले वर्ष 31 दिसंबर को 84.34 प्रतिशत दर्ज हुआ था। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई द्वारा सर्वाधिक 100.80 प्रतिशत का पीएलएफ अर्जित किया गया। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने सर्वाधिक 282.93 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया।

——————————————-


गरीब परिबारों को मिले गैस कनेक्शन

बुढ़ार .ग्राम पंचायत बटुरा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किया गया। जिसमें 120 लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया। इस अवसर पर अर्जुन सोनी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से एक मई 2016 को शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त इंडियन गैस कनेक्शन मिलेंगे। कार्यक्रम मेंसरपंच बत्तू बाई पाव, माधव सिह ,सिपाही सिह,रोशन लाल पाण्डे , गोलू तिवारी , ललित आदि उपस्थित रहे।

————————————–
बीमारी से तंग वृद्ध ने लगाई फांसी, मौत
खैरहा. जिले के खैरहा थाना अंतर्गत सिरौंजा गांव में एक 53 वर्षीय वृद्ध काफी दिनों से बीमारी से तंग था। जिसके कारण वह फांंसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मामले की विवेचना कर रहे एएसआई गेंदलाल गोयल ने बताया कि मृतक कल्लू जायसवाल पिता कुंजीलाल जायसवाल सुबह करीब 6 बजे घर से निकला और अपने खेत वाले घर के पीछे बिरही के पेड़ में फंदा बनाकर झूल गया, जिससे गले की हड्डी टूटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक लकवा के बीमारी से तंग था साथ ही कुछ दिनों से मानसिक रूप से भी परेशान था। पुलिस ने मृतक का पीएम कराने शव को सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजा है। वहीं मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस जांच में जुटी है।

Hindi News / Shahdol / संजय गाँधी थर्मल पॉवर ने रचा कीर्तिमान, बना देश का सिरमौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.