बताया जा रहा है कि यहां अधिकारियों की गठजोड़ ऐसी है कि लगातार शिकायतें संज्ञान में आने के बाद भी खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। शनिवार को कलेक्टर ने अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर भेजी तो हडक़ंप की स्थिति बन गई।
यह भी पढ़ें- MP Weather : थम गया ‘फेंगल’ तूफान का असर, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें IMD का Latest Update
4 पोकलेन और 1 हाइवा जब्त
इस दौरान चरकवाह सोन संगम और पौड़ी में 4 पोकलेन मशीन और एक हाइवा जब्त की कार्रवाई हुई है। साथ ही पोड़ी में भी मशीन के साथ-साथ हाइवा जब्त किए गए हैं। यह भी पढ़ें- नशे के कारोबार पर कड़ा एक्शन, डेढ़ करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर, Video