शाहडोल

हैवी मशीनें लगाकर धड़ल्ले से चल रहा था रेत खनन, अब हुआ बड़ा एक्शन, यहां ASI और पटवारी की हो चुकी हत्या

Sand Mafia : सोन संगम व पोड़ी में लंबे समय से चल रहा था अवैध खनन। माफिया नदी में हैवी मशीनें लगाकर खुलेआम निकाल रहे थे रेत। 4 पोकलेन के साथ हाइवा जब्त किया गया।

शाहडोलDec 08, 2024 / 12:54 pm

Faiz

Sand Mafia : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले चरकवाह के सोन संगम में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा है। यहां स्वीकृति न होने के बावजूद भी खनन माफिया नदी में हैवी मशीनें लगाकर धड़ल्ले से रेत निकाल रहे है। हैरानी की बात तो ये है कि यहां से हर रोज एमपी के अलावा 20 से 30 हाइवा रेत रीवा के साथ साथ उत्तर प्रदेश तक अवैध परिवहन की जा रही है। अब इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि यहां अधिकारियों की गठजोड़ ऐसी है कि लगातार शिकायतें संज्ञान में आने के बाद भी खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। शनिवार को कलेक्टर ने अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर भेजी तो हडक़ंप की स्थिति बन गई।
यह भी पढ़ें- MP Weather : थम गया ‘फेंगल’ तूफान का असर, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें IMD का Latest Update

4 पोकलेन और 1 हाइवा जब्त

इस दौरान चरकवाह सोन संगम और पौड़ी में 4 पोकलेन मशीन और एक हाइवा जब्त की कार्रवाई हुई है। साथ ही पोड़ी में भी मशीन के साथ-साथ हाइवा जब्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- नशे के कारोबार पर कड़ा एक्शन, डेढ़ करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर, Video

एएसआई, पत्रकार और पटवारी की यहां हो चुकी हत्या

Sand Mafia
सोन संगम के बाद खनिज विभाग की टीम अलग-अलग जगहों में दबिश दी तो यहां भी हैवी मशीनों की मदद से हाइवा अवैध खनन करते हुए पाया गया। रात तक कार्रवाई चलती रही। इस दौरान 4 से ज्यादा पोकलेन मशीनों के साथ साथ एक हाइवा जब्त किया गया है। गौरतलब है कि, लंबे समय से सोन संगम चरकवाह में चल रहे अवैध खनन को लेकर पत्रिका लगातार मुद्दा उठाता रहा है। ये वही क्षेत्र है जहां पिछले दिनों रेत माफियाओं ने एक एएसआई, पत्रकार और पटवारी की हत्या कर दी थी।

Hindi News / Shahdol / हैवी मशीनें लगाकर धड़ल्ले से चल रहा था रेत खनन, अब हुआ बड़ा एक्शन, यहां ASI और पटवारी की हो चुकी हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.