शाहडोल

पुलिसकर्मी ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘अच्छा पति और पिता नहीं बन सका’, लगाई फांसी

-पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या-सोसाइड नोट में लिखा- अच्छा पति और पिता न बन सका-शहडोल के जैतपुर थाना इलाके का मामला, जांच में जुटी पुलिस

शाहडोलDec 09, 2021 / 08:08 pm

Faiz

पुलिसकर्मी ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘अच्छा पति और पिता नहीं बन सका’, लगाई फांसी

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को आरक्षक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने मौत की वजह बताते हुए लिखा कि, मैं एक अच्छा पति और पिता नहीं बन सका। पत्र में बच्चे के नाम ‘सॉरी’ भी लिखा है। बता दें कि, आरक्षक जिस कमरे में रहता था, उस कमरे में लगे सीलिंग फैन में गमछा बांधकर उसने फांसी लगाई है। फिलहाल, जैतपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षक घनश्याम चढ़ार, सागर जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष की थी। पिछले 2 वर्षों से वो जैतपुर थाने में पदस्थ था। आरक्षक थाने में ऑफिस के काम काज देखा करता था। आरक्षक की मौत का खुलासा उस समय हुआ, जब गुरुवार की सुबह उसके घर का खाना बनाने वाला व्यक्ति आरक्षक घनश्याम के घर पहुंचा। यहां उसने देखा कि, आरक्षक के घर क दरवाजा खुला हुआ था। जैसे ही खाना बनाने वाले ने घर में प्रवेश किया तो उसने देखा कि, सामने आरक्षक का शव फांसी के फंदे में लटका हुआ था।

 

पढ़ें ये खास खबर- 2 महीने से कर्नाटक में बंधक थे एमपी के 85 मजदूर, पुलिस के एक्शन के बाद घर वापसी


बावर्ची ने दी पुलिस को सूचना

https://www.dailymotion.com/embed/video/x865x13

बावर्ची ने फौरन ही इस घटना की सूचना थाने पहुंचकर थाना प्रभारी सुदीप सोनी को दी। थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ तहसील कार्यालय के पीछे घनश्याम के घर पहुंचे, जहां आरक्षक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अतिक्रमण- अवैध खनन से घुटने लगा जीवनदायिनी का दम


सुसाइड नोट में लिखी खुदकुशी की वजह

जानकारी के अनुसार, आरक्षक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आरक्षक ने लिखा है कि ‘मैं ना तो अच्छा पति और ना अच्छा पिता बन पाया और बच्चे के लिए उसने सॉरी का शब्द उपयोग किया है। मौके पर एडीजे शहडोल, पुलिस अधीक्षक शहडोल, एसडीओपी भरत दुबे, थाना प्रभारी सुधीर सोनी, मौके पर मौजूद हैं। वहीं, देर शाम तक मृतक के परिजन पहुंचने की जानकारी है। पुलिस का कहना है कि, इसके बाद ही आगे का कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Shahdol / पुलिसकर्मी ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘अच्छा पति और पिता नहीं बन सका’, लगाई फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.