यह भी पढ़ें- कारोबारी पर 8 साल से वेतन न देने का आरोप लगाते हुए कर्मचारी ने पिया कीटनाशक, CCTV में कैद हुई घटना
केस 1- बेवफाई पर कर दी हत्या
शहर के जैतपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ में खेत के कुंए में महिला का शव मिला था, जो लगभग 10 से 15 दिन पुराना था। वहीं, महिला का सिर और हाथ शरी के साथ नहीं था। थाना जैतपुर ने इसपर अपराध पंजीबद्ध किया। जांच के दौरान मृतिका की पहचान देवगढ़ निवासी महिला के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि, मृतिका का अवैद्य संबंध गांव में ही गल्ला व्यापरी से था। संदेह पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो मालून हुआ कि, संदेही शिवदयाल एक साल से मृतका को अपनी दूसरी पत्नी बनाकर रखे था।आरोप है कि, उसकी प्रेमिका किसी और के साथ संबंध में आ गई थी। बेवफाई से नाराज होकर आरोपी गल्ला कारोबारी ने हत्या करना कबूल कर लिया है।
केस 2- पहले की हत्या, फिर परिजन के साथ तलाशने भी जुट गया
वहीं, जिले के जनकपुर के ग्राम डुंडीडांडी में एक कथित प्रेमी ने अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका को एक दिन पहले मोबाइल गिफ्ट किया। दूसरे दिन प्रेमी द्वारा उसी पर फोन किया गया तो प्रेमिका का फोन व्यस्त मिला, जिसपर नाराज हुए प्रेमी ने लड़की को मिलने बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच शुरु हुई बहस से बिफरे आरोपी आशिक रमेश साकेत ने एक पेड़ में चढ़कर युवती के गले में उसी के दुपट्टे से फांसी का फंदा बना लटका दिया। इतना ही नहीं युवक अपने प्रेमिका के प्राण निकलने तक पेड़ के नीचे इंतजार करता रहा। हत्या करने के बाद वो लड़की के परिजन के साथ उसे खोजने की नौटंकी भी करता रहा। लेकिन पुलिस संदेह के आधार पर आरोपी रमेश साकेत को हिरासत में लेकर पूछताछ की उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से संबंधित मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
केस 3- पुराने विवाद पर हत्या
तीसरा मामला जिले के बुढ़ार थाना इलाके का है। यहां बीती 26 मई को जंगल में मिला अधेड़ के शव में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक सिहपाही लाल सिंह गोंड 55 साल निवासी ग्राम पड़खुरी की लाश मिलने पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए पड़ोस में रहने वाले नानबाबू सिंह गोंड के साथ एक अन्य नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया। यहां भी आरोपियों ने हत्या स्वीकारते हुए बतया कि, रात को उसे अपनी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए शराब पिलाने ले गए और विवाद के दौरान कुल्हाडी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मोटर साइकल बरामद कर ली है।
पुलिस टीमों को नगद इनाम
एडीजे डीसी सागर ने तीनों हत्याओं के खुलासा करते हुए प्रत्येक प्रकरण सुलझाने वाली पुलिस टीम को 15-15 हजार इनाम देने की घोषणा की है।