बताया गया है कि इंदौर में मेडिकल नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने धनपुरी सीएमओ प्रभात बरकड़े के खिलाफ रेप की शिकायत 23 मार्च को MIG अर्बन थाने में दर्ज कराई थी। इसी मामले की जांच कर रही एमआईजी थाना पुलिस शहडोल पहुंची और बुढार में क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट खेल रहे सीएमओ प्रभात बरकड़े को गिरफ्तार कर अपने साथ इंदौर ले गई। सीएमओ की पकड़ने से पहले इंदौर पुलिस टीम ने शहडोल पुलिस की टीम को सूचित भी किया था।
मिनी मुंबई में पकड़ाया सेक्स रैकेट, दो लड़कों के साथ 7 लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली
शहडोल जिले के एक पुलिस अधिकारी ने सीएमओ प्रभात बरकड़े को हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रेप के मामले में इंदौर टीम उन्हें अपने साथ इंदौर लेकर गई है और आगे की कार्रवाई इंदौर में ही की जाएगी। इंदौर पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर बरकड़े के खिलाफ 376, (2N) पास्को एक्ट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।