रेलवे की ओएचई लाइन काटने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 11 हजार केवी के विद्युत तार व मालवाहक जब्त
आरोपियों के कब्जे से 11 हजार केवी के विद्युत तार व मालवाहक जब्त
शहडोल.खैरहा पुलिस ने हाइटेंशन विद्युत लाइन चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के तार सहित मालवाहक, हथियार व चोरी में प्रयोग किए जाने वाले अन्य सामान जब्त किए है। तुम्मीवर थाना चचाई के नीरज बैगा, फुंदेलाल बैगा, लल्ला बैगा, दीपक बैगा, संजू बैगा, अनिल बैगा, गुरू बैगा, सुबेलाल बैगा एवं बंगवार कालोनी के दीपक कुमार चक्रवैस आदि लोगों के चोरी की घटना में शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस ने दीपक कुमार चक्रवैस, नीरज बैगा, संजू बैगा, गुरू प्रसाद बैगा एवं अनिल बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने पूर्व में थाना सिंहपुर, बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई, केशवाही आदि के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत तार काटकर चोरी करने की बात स्वीकार की है। इसके साथ ही घुनघुटी, मुंदरिया में नई रेलवे लाइन की बंद ओएचई को अपने साथियों के साथ मिलकर काटकर चोरी करने की बात स्वीकार की। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पता-तलाश पुलिस कर रही है। बुधवार की रात बदमाशों ने सिंहपुर के जंगल से गुजरी 11 हजार केवी की विद्युत तार को चोरी करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे में लगे खंभे से तार को खोल दिया गया था, जिसे ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह देख लिया व जानकारी दी।
Hindi News / Shahdol / रेलवे की ओएचई लाइन काटने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार