केस 1: किडनी फेल्योर के बाद जान बचाई सहायक आयुक्त आनंद राय सिंह के निवास पर डॉग की अचानक हालत बिगडऩे लगी। बाद में पता चला किडनी फेल्योर था। इसके पूर्व ऑपरेशन भी हो चुका है। चिकित्सक के परामर्श पर नियमित दवाइयां चल रही हैं।
केस 2: हर दिन इंसुलिन डॉक्टर के अनुसार, शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निवास पर डॉग सायबेरियन हस्की को लंबे समय से शुगर है। उसे इंसुलिन देना पड़ता है। उसे खाना भी शुगर फ्री ही दिया जाता है। कलेक्टर ने उसे गोद लिया था।
केस 3: ट्यूमर भी कारण शहडोल के एक पुलिस अधिकारी के निवास पर उनका पालतू डॉग अचानक बीमार पड़ गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसमें ट्यूमर की परेशानी बताई। हालांकि दवाइयों की मदद से ट्यूमर को खत्म कर उसकी जान बचा ली गई।