शाहडोल

7 साल की इस बच्ची को लोग मान बैठे ‘भोले’, सिर पर हैं नारियल की जटा जैसे बाल, अजीब है ऐसे बालों की वजह

इंफेक्शन के कारण सिर के बाल उलझकर नारियल की जटा के समान हो गए हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार नहीं करा सका बच्ची का इलाज। लोग मानने लगे भगवान शंकर का अवतार।

शाहडोलJul 30, 2023 / 04:43 pm

Faiz

7 साल की इस बच्ची को लोग मान बैठे ‘भोले’, सिर पर हैं नारियल की जटा जैसे बाल, अजीब है ऐसे बालों की वजह

एक तरफ जहां भारत आधुनिकता के क्षेत्र में रोजाना नए कीर्तिमान रच रहा है। दुनियाभर में डिजिटल क्रांति लाने वाला देश बनकर उभरा है तो वहीं देश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में आज भी जागरूकता के अभाव में लोग अंधविश्वास को विज्ञान पर हावी मानते हैं। इन क्षेत्रों में अधविश्वास की जड़े इतनी मजबूत हैं, जिन्हें हिला पाना आज भी आधुनिक दौर के लिए एक बड़ी चुनौती है। अंधिवश्वास से जुड़ा ऐसा ही एक मामला देश के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल के बुढ़ार जनपद के अंतर्गत आने वाले मुसरा गांव में सामने आया है। यहां के ग्रामीण एक 7 साल की मासूम बच्ची को महज उसके बालों की वजह से भगवान मान बैठे हैं।

 

दरअसल, मुसरा गांव में रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची इंद्रवती अगरिया के सिर के बाल एक प्रकार के इंफेक्शन से ग्रस्त हैं, जिसके चलते वो रूखे और कड़े होकर नारियल की जटा की तरह दिखाई देते हैं। ऐसे में परिवार के अलावा, बच्ची के रिश्तेदारों समेत पूरे गांव के लोग उस मासूम बच्ची को भगवान शंकर का रूप मानते हैं। यही नहीं, पूरे गांव के इंद्रवती को ‘भोले’ नाम से ही पुकारते हैं। बच्ची अपने मुकुटनुमा इन्हीं जटाओं के साथ स्कूल भी जाती है।

 

यह भी पढ़ें- व्यापारी खोलता रह गया दुकान का ताला, पीछे से लाखों रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश, घटना CCTV में कैद


आंखें मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार

हैरानी की बात तो ये है कि, किसी भी तंत्र ने इस गंभीर मामले को जिम्मेदार अफसरों तक पहुंचाने के बारे में नहीं सोचा। हद तो ये है कि, मैदानी अमला भी इंद्रवती को भगवान शंकर का रूप ही मानते हुए भोले-भोले कहने लगा और अंधविश्वास का साक्षी बन बैठा। वहीं, कक्षा 3 में पढ़ने वाली महज 7 साल की मासूम इंद्रवती अगरिया भी नादानी में खुद को भगवान मानती है।

 

यह भी पढ़ें- Metro Rail Corporation में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन


गांव के लोगों ने कहा- इंद्रवती पर भगवान शंकर की सवारी आती है

इंद्रवती की दादी लीलावती अगरिया बताती हैं कि, हमने कई साल पहले बच्ची का मुंडन कराने की कोशिश की थी। उसके ठीक बाद इंद्रवती के पूरे सिर में बड़े-बड़े फफोले पड़ गए थे। डॉक्टर ने इलाज किया और वो ठीक हो गई। इसके बाद पूरे गांव ने उनसे कहा कि, इंद्रवती पर भगवान शंकर की सवारी आती है। इस कारण उसके बाल अब न कटवाएं। इस कारण हमने दोबारा कभी उसके बाल कटवाने के बारे में नहीं सोचा। घर वालों का ये भी कहना है कि, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से भी कभी बच्ची को बड़े शहर ले जाकर इलाज नहीं करा सके।

Hindi News / Shahdol / 7 साल की इस बच्ची को लोग मान बैठे ‘भोले’, सिर पर हैं नारियल की जटा जैसे बाल, अजीब है ऐसे बालों की वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.