शाहडोल

कलेक्टर की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, अनुपस्थित अधिकारियों को आरोप पत्र और नोटिस जारी

शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करें अधिकारी

शाहडोलJul 23, 2019 / 04:41 pm

amaresh singh

कलेक्टर की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, अनुपस्थित अधिकारियों को आरोप पत्र और नोटिस जारी

शहडोल। बिना किसी सूचना और जानकारी के टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने वाले लगभग आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कलेक्टर आरोप पत्र जारी करने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल यह अधिकारी बिना बताए मनमानी करते हुए टीएल बैठक में नहीं पहुंचे जिससे कलेक्टर ललित दाहिमा ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


पदभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी अत्यावसायी, एसडीएम जैतपुर, सीइओ जनपद पंचायत जयसिंहनगर, तहसीलदार ब्यौहारी, सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। कलेक्टर ने स्थानांतरण के बाद विधिवत रूप से भारमुक्त नहीं होकर मनमाने तौर पर, स्थानांतरित स्थल पर पदभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए है। उन्होने समाधान एक दिवस के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश अधिकारियों को दिऐ हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि समाधान एक दिवस में प्राप्त होनी वाली शिकायतों का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारी समय-सीमा में करें तथा आवेदन करने वाले लोगों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराएं।


हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि समाधान एक दिवस के आवेदनों का निराकरण आवेदन प्राप्ति के दिवस ही हो जाना चाहिए इसके लिए अधिकारियों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाईन के प्राप्त शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करेंं। बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के कल्याण के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दें तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी किसानों को मुहैया कराएं। कलेक्टर ने कहा कि किसान कल्याण विभाग द्वारा लगभग 18 योजनाएं संचालित की जा रही है, इन योजनाओं की जानकारी किसानों को होना चाहिए तथा योजनाओं का लाभ किसानों को मिलना चाहिए। इस दिशा में कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी पहल करेें।

Hindi News / Shahdol / कलेक्टर की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, अनुपस्थित अधिकारियों को आरोप पत्र और नोटिस जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.