14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story :- नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन का दूसरे दिन भी रहा आंदोलन जारी

नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन का दूसरे दिन भी रहा आंदोलन जारी

Google source verification

शहडोल. जिले भर में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन का दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहा। इस दौरान अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टॉफ व एनएचएम ने मोर्चा संभाला है। मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षुओं के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जा रहा। इमरजेंसी में नर्सिंग स्टॉफ से भी सेवाएं ली जा रही हैं। जिला अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन ने एनएचएम के साथ पैरामेडिकल स्टॉप को तैनात कर दिया है। मंगलवार को जिला अस्पताल के सामने 141 व मेडिकल कॉलेज में 215 नर्सिंग ऑफिसरों ने आंदोलन जारी रखा। हड़ताल पर जाने से अस्पतालों की व्यवस्था भी बिगड़ रही है। वार्ड में भर्ती मारीजों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है। पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सकों से सलाह लेकर उपचार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन सोमवार से जारी किया है। सरकार की तरफ से अभी तक मांगों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।