शाहडोल

पीडीएस दुकानों में अब हितग्राहियों को ज्यादा मिलेगा गेहूं, चावल की मात्रा घटाई

अक्टूबर से बदलाव: पीडीएस दुकानों के लिए राशन का आवंटन भी जारी

शाहडोलOct 05, 2024 / 12:22 pm

Kamlesh Rajak

अक्टूबर से बदलाव: पीडीएस दुकानों के लिए राशन का आवंटन भी जारी
शहडोल. अक्टूबर में माह से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में फिर से बदलाव किया गया है। अब उपभोक्ताओं को चावल की मात्रा कम और गेहंू की मात्रा अधिक दी जाएगी। इसके लिए शासन से विभाग को निर्देश प्राप्त हो चुके है। विभाग पीडीएस दुकान संचालकों को राशन वितरण व्यवस्था में हुए बदलाव को पालन करने निर्देशित किया है। विभागीय जानकारी के अनुसार अब प्राथमिक परिवार के प्रति सदस्य को 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल दिया जाएगा। इसी तरह एएवॉय कार्ड धारियों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल का वितरण किया जाएगा। नई व्यवस्था जिले के सभी पीडिएस दुकानों पर लागू हो गई है। उपभोक्ताओं को गेहंू की मात्रा कब तक बढ़ कर मिलेगी इसकी गाइड लाइन शासन के तरफ से अभी तक नहीं आई है। यह बदलाव को गेहंू का स्टॉक अधिक होना भी बताया जा रहा है। सरकार गेहूं का स्टॉक खत्म कर धान की खरीदी करने की तैयारी
में है।
15664 मेट्रिक टन गेहंू का स्टॉक
विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के पांचों विकासखंड में कुल 15664.6 मेट्रिक टन गेहूं का स्टॉक है, जिसे जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में भेजा जाता है। जानकारी के अनुसार बुढ़ार में 26.30.2 मेट्रिक टन, ब्यौहारी में 5056.9 मेट्रिक टन, जयसिंहनगर में 2052.8 मेट्रिक टन, गोहपारू में 666.8 मेट्रिक टन एवं शहडोल 5257.9 मेट्रिक टन गेहूं स्टॉक है।
गेहंंू की मात्रा बढ़ाने की जा रही थी मांग
विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में लंबे समय से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 4 किलो चावल और 1 किलो गेहूं दिया जा रहा था। जिसको लेकर उपभोक्ता लंबे समय से गेहूं की मात्रा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए अक्टूबर माह से अब 3 किलो चावल व 2 किलो गेहूं दिया जाएगा। वर्तमान में बीपीएल सहित प्राथमिकता परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलो राशन दिया जाता है। जिसमें गेहूं और चावल शामिल रहता है। वहीं अंत्योदय परिवारों (एएवॉय)को प्रति परिवार 35 किलो राशन दिया जाता है। इसमें पहले 5 किलो गेहूं व 30 किलो चावल दिया जाता था। बदलाव करते हुए अब 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल दिया जाएगा।
एक नजर: जिले में कार्डधारियों की स्थिति
226051 पात्र कार्ड धारी परिवार
849224 सदस्य संख्या
186338 प्राथमिक परिवार
39713 एएवॉय कार्डधारी
इनका कहना
अक्टूबर से राशन वितरण प्रणाली बदलाव किया गया है। अब उपभोक्ताओं को गेहूं की मात्रा अधिक दी जाएगी।
विपिन पटेल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी

Hindi News / Shahdol / पीडीएस दुकानों में अब हितग्राहियों को ज्यादा मिलेगा गेहूं, चावल की मात्रा घटाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.