शाहडोल

निरंकारी मिशन ने किया समर्पण दिवस का आयोजन

बाबा हरदेव महराज को किया याद

शाहडोलMay 16, 2019 / 08:22 pm

lavkush tiwari

Nirankari Mission organized the dedication day

शहडोल. नगर के निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह के नाम पर समाज के लोगों ने समर्पण दिवस का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने बाबा हरदेव महराज के बताए मार्ग पर चलने का लोगों ने संकल्प लिया। तीन साल पहले बाबा हरदेव महराज का देहावसान हो गया था इसी के तहत निरंकारी बाबा को श्रद्धांजली देने के लिए समर्पण दिवस का आयोजन गुरूवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निरकारी समाज के जीडी आहूजा ने सत्संग के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा हरदेव महराज मानवता के लिए एक मसीहा थे, उन्होने अपने जीवन काल में विश्व को एकता प्रेम और भाई चारे का संदेश दिया। उन्होने कहा कि उन्हीं के बताए रास्ते पर आज संत निरकारी मिशन पूरे विश्व में मानवता की सेवा के लिए जाना जा रहा है। उन्होने बाबा हरदेव महराज के बारे में कहा कि बाबा हरदेव महराज का पूरा जीवन प्रेरणादायी रहा। उन्होने कहा कि वर्तमान में सद्गुरू सुदिक्षा सविंदर हारदेव भी उन्ही की तरह प्रेम और भाई चारे की भावना लोगों में भर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान कैलाश बहरानी, शुसील छावड़ा, सुशील कटारे, पवन कटारे, दिव्य आहूजा, मधु कुंदनानी, बंटी आसूदानी, नंदकुमार कटारे सहित अन्य लोगों ने गीतों और विचारों के माध्यम से निरंकारी बाबा को याद किया। कार्यक्रम का संचालन सतीष आहूजा ने किया। इस अवसर पर समाज के कई लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Shahdol / निरंकारी मिशन ने किया समर्पण दिवस का आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.