ये है मामला
दरअसल, ये घटना सोमवार की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आरिफ और छोटू ने चोखेलाल को बेरहमी से पीटा। उन्होंने चोखेलाल को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बुरी तरह घायल करने के बाद आरिफ और छोटू चोखेलाल को बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गए। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों का पीछा किया लेकिन कुछ दूर जाने के बाद दोनों भाई जंगल में गायब हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में तलाश शुरू कर दी खोजबीन के दौरान उन्हें नाले में चोखेलाल का शव मिला। ये भी पढ़े- हिस्ट्रीशीटर से कम नहीं यह तहसीलदार, 10 साल में 16 FIR, अब यौन शोषण का आरोप
यह था कारण
बताया जा रहा है कि आरिफ और छोटू को चोखेलाल के चरित्र पर संदेह करते थे। दोनों भाइयों को लगता था कि चोखेलाल लगातार उनके घर आता-जाता है। इस कारण उसका घर में किसी महिला से अवैध संबंध है। सोमवार सुबह चोखेलाल से आरिफ और छोटू का इसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया था। ये भी पढ़े- किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव ने दिन में भी बिजली देने का किया ऐलान