छुई खदान धंसने से एक ग्रामीण की मौत
घटना जयसिंहनगर थाना इलाके के देवरी पहाड़िया गांव की है जहां निजी उपयोग के लिए छुई मिट्टी खोदने के लिए ग्रामीण छुई मिट्टी की खदान पर गए थे इसी दौरान अचानक छुई मिट्टी का ढेर धंसक गया और वहां पर मौजूद दो लोग मिट्टी के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरु किया और मिट्टी में दबे दोनों ग्रामीणों को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक ग्रामीण की मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरा ग्रामीण भी गंभीर रुप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल भेजा गया है। मृतक ग्रामीण का नाम मातादीन चौधरी बताया गया है जबकि घायल व्यक्ति का नाम ददनी कोल है।
शादी के डेढ़ साल बाद नव विवाहिता ने लगाया मौत को गले
गांव में पसरा मातम
छुई मिट्टी खदान में हुए इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि छुई मिट्टी निकालने के लिए लोग मिट्टी की सुरंग में घुसते हैं और फिर मिट्टी निकालते हैं और इसी कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं। जिस वक्त ये घटना घटी करीब 15 लोग मौके पर थे।
देखें वीडियो- नेताजी की मंच पर पिटाई