scriptइन ट्रेनों की समय सारिणी बदली, अप्रैल से उसलापुर जाएगी नवतनवा व हमसफर | mp train latest chanje time table | Patrika News
शाहडोल

इन ट्रेनों की समय सारिणी बदली, अप्रैल से उसलापुर जाएगी नवतनवा व हमसफर

ट्रेनों की समय-सारिणी जारी कर दी गई है

शाहडोलDec 01, 2018 / 09:40 pm

shubham singh

mp train chanje time table

mp train chanje time table

शहडोल। आगामी अप्रैल 2019 से नवतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस व दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस बिलासपुर नहीं जाएगी। इन दोनों ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अप्रेल माह से उसलापुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा। रेलवे ने इनके दाधापारा से परिवर्तित करने की तारीख घोषित कर दी है। साथ ही ट्रेनों की समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। बताया गया है कि उसलापुर स्टेशन को एक नए सब स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस बदलाव के साथ यहां ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, ताकि स्टेशन के कद के अनुरूप ट्रेनों की सुविधाएं मिल सके। पूर्व में चार ट्रेनें डायवर्ट हो चुकी हैं। इसके बाद तीन और के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें से दो ट्रेन 18205-18206 दुर्ग-नवतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस व 22867-22868 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को ही बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर से चलाने की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी। बताया गया है कि दुर्ग छूटने वाली हमसफर एक्सप्रेस दो अप्रैल 2019 से और नवतनवा एक्सप्रेस चार अप्रैल 2019 से दाधापारा से परिवर्तित होकर उसलापुर स्टेशन पहुंचेगी।


परिवर्तित समय पर चलेंगी ट्रेनें
18205 दुर्ग-नवतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस दुर्ग से 19.40 बजे छूटकर 22.30 बजे उसलापुर, रात 12.07 बजे पेंड्रारोड, 12.50 बजे अनूपपुर, 1.35 बजे शहडोल, 2.48 बजे उमरिया और 4.35 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 10 बजे उसलापुर पहुंचेगी। 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर द्वि. साप्ताहिक एक्सप्रेस 7.10 बजे दुर्ग से छूटकर 12.03 बजे अनूपपुर, 12.40 बजे शहडोल और 13.43 बजे उमरिया पहुंची। वापसी में यह ट्रेन उसलापुर रेलवे स्टेशन में 3.20 बजे पहुंचेगी।

रद्द रही मेमू और नहीं आई अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन
रेलवे विभाग की पूर्व घोषणा के अनुसार दिसम्बर माह के प्रथम शनिवार को बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन और अंबिकापुर-शहडोल पेसेन्जर शहडोल नहीं आई। इस दिन मेमू ट्रेन रद्द रही तो अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन का संचालन अनूपपुर तक किया गया। इसके अलावा तीन ट्रेनें काफी बिलम्ब से आई। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर नौ घंटे देरी से सुबह 8.50 बजे शहडोल पहुंची। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 9.15 बजे के स्थान पर साढ़े चार घंटे देरी से सुबह 10.40 बजे आई और बरौनी-गोंदिया एक्सपे्रेस टे्रन भी अपने निर्धारित समय 9.15 बजे के स्थान पर पांच घंटे बिलम्ब से दोपहर दो बजे शहडोल आई।

Hindi News/ Shahdol / इन ट्रेनों की समय सारिणी बदली, अप्रैल से उसलापुर जाएगी नवतनवा व हमसफर

ट्रेंडिंग वीडियो