एथलेटिक्स के साथ वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो व कबड्डी की हुई प्रतियोगिताएं
शहडोल. नगर के गांधी स्टेडियम व क्रीड़ा परिसर विचारपुर में दो दिवसीय जोन स्तरीय ईएमआरएस खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को प्रभारी प्राचार्य व क्रीड़ा परिसर प्रभारी की उपस्थिति में हुआ। इस दो दिवसीय जोन स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 8 जिले शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, सतना, मैहर, सिंगरौली व सीधी के 700 से अधिक 14 व 19 वर्षीय खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं। इस अवसर पर अलग-अलग आयु वर्ग की बालक व बालिकाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हंै। प्रतियोगिता के पहले दिन क्रीड़ा परिसर विचारपुर में वॉलीबाल, योगा, खो-खो, कबड्डी, फुटबाल व शतरंज की प्रतियोगिताएं हुई। इसमें बालिकाओं की खो-खो के कुल 8 मैच व बालकों के दो मैच हुए। वॉलीबाल के 3 मैच हुए साथ ही फुटबॉल व योगा की भी प्रतियोगितांए हुई। शुक्रवार की सुबह फुटबाल का फाइनल मैच खेला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस गांधी स्टेडियम व विचारपुर में ईएमआरएस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अब जोन स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। संभागीय उपायुक्त ऊषा अजय सिंह, सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित जोन स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार की शाम को होगा। जोन स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों की टीम आगामी दिनों में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी। प्रतियोगिता के पहले दिन क्रीड़ा परिसर प्रभारी पुष्पराज सिंह, आरएस सिंह, पीटीआई दीपक पटेल, ज्ञानेन्द्र सिंह, आरडी सिद्दीकी, बीबी कामले, गणेश सिंह, राज कुमार गुप्ता, नरेश कुण्डे, संदीप बैगा, अंकित, शुभम, प्रशांत नामदेव, संतोष पाण्डये, अजय द्विवेदी, शैलेष, शिब्बू यादव सहित पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के बीपीईएस के छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
Hindi News / Shahdol / आठ जिलों से आए 700 से अधिक खिलाड़ी कर रहे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन