शाहडोल

5000 घी के दीपकों से जगमगाया मोहनराम तालाब मंदिर परिसर

कार्तिक पूर्णिमा पर सुंदरकांड सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

शाहडोलNov 16, 2024 / 12:12 pm

Ramashankar mishra


कार्तिक पूर्णिमा पर सुंदरकांड सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
शहडोल. नगर के मोहनराम तालाब मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर भगवान परशुराम धाम ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय ब्राम्हण एकीकृत परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मात्र शक्तियों ने सुंदरकांड का पाठ किया। इसके बाद भजन कीर्तन का क्रम चलता रहा। शाम 5 बजे के बाद बड़ी संख्या में लोग मोहन राम मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। मोहन राम तालाब मंदिर परिसर में दीपदान के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा श्रद्धालु भी अपने धर से आटे के दीपक व शुद्ध घी व बाती लेकर पहुंचे हुए थे। सभी ने एक साथ मंदिर परिसर में दीपक जलाए। इस अवसर पर 5000 से अधिक दीपकों से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान ध्यान व दीपदान का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु और शिव दोनो की ही विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन स्नान ध्यान व पूजा पाठ के साथ ही दानपुण्य का विशेष महत्व रहता है। इसे लेकर शुक्रवार को सुबह से ही नगर के विभिन्न मंदिर में पूजा अर्चना का क्रम चलता रहा। साथ ही नगर के विभिन्न जलस्त्रोतों में लोग सुबह से ही दीपदान करने पहुंचने लगे थे। भगवान की पूजा अर्चना के साथ दीपदान कर लोगों ने पूण्य लाभ अर्जित किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Shahdol / 5000 घी के दीपकों से जगमगाया मोहनराम तालाब मंदिर परिसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.