शाहडोल

होली मिलन समारोह में फायरिंग से युवक की मौत, जनपद सदस्य को पकड़कर ले गई पुलिस

आशंका जताई जा रही है कि, युवक ने कनपटी में देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

शाहडोलMar 09, 2023 / 03:49 pm

Faiz

होली मिलन समारोह में फायरिंग से युवक की मौत, जनपद सदस्य को पकड़कर ले गई पुलिस

देशभर में जहां एक तरफ होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आयोजित एक होली मिलन समारोह गम में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि, यहां होली मिलन समारोह के समापन के दौरान गोली चलने से युवक की मौत का हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि, युवक ने कनपटी में देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर जनपद सदस्य को पूछताछ करने के लिए थाने ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि, ये हैरान कर देने वाली घटना जिले के अंतर्गत आने वाले धनपुरी थाना इलाके के गरफन्दीया ग्राम की बताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर ने चलाई गोली तो निकली पानी की पिचकारी, सब बोले- ‘हैप्पी होली’


पुलिस को संदेह

मिली जानकारी के अनुसार, धनपुरी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम गरफंदीया में जनपद सदस्य की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। समारोह समापन के दौरान बेमहौरि के रहने वाले जितेंद्र सिंह पहुंचा और देशी कट्टा से हवाई फायर किया। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि, युवक खुद को गोली मार ली होगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें- आपके यहां भी इस्तेमाल हो रहा है डेरी का दूध तो सावधान ! ये खबर पढ़कर रह जाएंगे दंग


मामले की जांच में जुटी पुलिस

News

मामले की जानकरी लगते ही धनपुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मार्ग कायम करते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने जनपद सदस्य को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। इस मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि, दोनों पहलुओं में जांच की जा रही है कि, युवक ने खुद को गोली मारी है या फिर मामला हर्ष फायक या हत्या से जुड़ा हुआ है।

Hindi News / Shahdol / होली मिलन समारोह में फायरिंग से युवक की मौत, जनपद सदस्य को पकड़कर ले गई पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.