लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन प्रभावित
शहडोल से गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें देरी से पहुंचीं। ट्रेन नंबर 20827 हमसफर निर्धारित समये से साढ़े तीन घंटे लेट 3.23 बजे सुबह शहडोल पहुंची, नर्मदा एक्सप्रेस दो घंटे लेट 11.38 बजे पहुंची। रानी कमलापति हमसफर 4.15 बजे शाम पहुंची। गोंदिया एक्सप्रेस शाम 5.30 बजे शहडोल पहुंची, जबकि सुबह 9.20 में पहुंचना था। इसी तरह करीब 1 महीने से लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से पहुंच रही है। इसके कारण यात्रियों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है।
इनका कहना
सिंहपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी के पावर इंजन में खराबी आ जाने के कारण मेमू ट्रेन को सिंहपुर में खड़ा किया गया था। शहडोल से दूसरा इंजन भेज कर मालगाड़ी को आगे लिए रवाना किया गया।
बीएल मीणा, स्टेशन मास्टर शहडोल