21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन : ज्यादा कीमत देने पर मिल रहे हैं गुटखा-तम्बाकू

लोगों की लत का फायदा उठा रहे हैं व्यापारी, उंची कीमतों में बिक रहा पान मसाला

less than 1 minute read
Google source verification
gutkha.jpg

लॉकडाउन : ज्यादा कीमत देने पर मिल रहे हैं गुटखा-तम्बाकू

शहडोल. लॉकडाउन मेंं लोगों के पान मसाला की लत का कई व्यापारी पूरा फायदा उठा रहे हैं और निर्धारित दर से ज्यादा कीमत में पान मसाला की बिक्री कर रहे है। गौरतलब है लॉकडाउन की वजह से बाजार में तम्बाकू गुटखा की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। इसके बाद भी अधिकांश गली-मोहल्लों की किराना की दुकानों में पान-गुटखा धड़ल्ले से बिक रहे हैं। प्रथम दृष्टया तो किसी भी किराना दुकान में पान गुटखा नहीं रहता है, मगर ज्यादा कीमत देने पर वह तुरंत उपलब्ध हो जाता है। हालात यह है कि पान मसाला की कालाबाजारी रोकना प्रशासन की प्राथमिकता में नहीं होने के कारण ग्राहकों को इसे तीन से चार गुना अधिक कीमतों पर बेंचा जा रहा है। गौरतलब है कि लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र में हुआ है। प्रशासन ने खाद्य सामग्री और सब्जी पर अपना ध्यान फोकस किया है। इनकी कीमतें अधिक न हो इसलिए जांच और निगरानी की जा रही है। लेकिन किराना दुकान और कुछ पान ठेला वाले अपने यहां से पान मसाला बेच रहे हैं और ग्राहकों से वे अधिक कीमत वसूल रहे हैं। लॉकडाउन के दूसरे दौर में पान मसाला की कीमतें दोगुनी और तिगुनी हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि जैसे-जैसे दिन बीतेंगे, वैसे-वैसे पान मसाला की कीमतें और बढ़ सकती हैं। जबकि प्रशासन की नजर फिलहाल इस व्यापार पर नहीं है। इसके कारण खुलेआम कालाबाजारी चल रही है। जागरूक जनों ने इस पर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।