शाहडोल

पंजाब से कलाकंद तो महादेव से लिया एनर्जी ड्रिंक का सेम्पल

घरेलू सिलेण्डर का हो रहा था कामर्शिलय उपयोग, प्रशासन की टीम ने की नगर में खाद्य पदार्थों की जांच, दो घरेलू गैस सिलेण्डर किया जब्त, कलाकंद व एनर्जी ड्रिंक का लिया सेम्पल, होटलों व चौपाटी पर दुकानदारों को दी स्वच्छता की समझाइश

शाहडोलMar 18, 2020 / 09:13 pm

brijesh sirmour

पंजाब से कलाकंद तो महादेव से लिया एनर्जी ड्रिंक का सेम्पल

शहडोल. जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को संभागीय मुख्यालय के कई प्रतिष्ठानों व चौपाटी में पहुंचकर खाद्य पदार्थों की जांच की और स्वच्छ वातावरण में शुद्ध खाद्य सामग्री का विक्रय करने की समझाइश दी। जांच के दौरान जहां एक ओर अन्नपूर्णा व दिल्ली दरबार होटल में घरेलू गैस का कामर्शियल उपयोग करने पर एक-एक गैस सिलेण्डर को जब्त किया गया। वहीं दूसरी ओर पंजाब डेली नीड्स मेें कलाकंद एवं महादेव फू्रट्स में रेडबुल एनर्जी ड्रिंक्स के सैम्पल लिए गए। राजस्थान स्वीट्स भंडार में दो दिन पुराना उपयोग किए जाने वाले खाद्य तेल को फिंकवाया गया। इसके अलावा राजघराना स्वीट्स, बिरियानी सेन्टरों व चौपाटी में जाकर दुकानदारों को शुद्ध खाद्य सामग्री की बिक्री एवं दुकानों में स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश दी गई। प्रशासन की संयुक्त टीम में नायब तहसीलदार अभयानंद शर्मा, खाद्य एवंं औषधि निरीक्षक बृजेश विश्वकर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी सुरेश सिंह मरावी, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी दीप्ति सिंह और होमगार्ड मान ङ्क्षसह मरावी व अशोक तिवारी शामिल रहे। जिन्होने बुधवार को सुबह से ही जांच कार्रवाई शुरू कर दी। जो शाम तक जारी रही।

Hindi News / Shahdol / पंजाब से कलाकंद तो महादेव से लिया एनर्जी ड्रिंक का सेम्पल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.