शाहडोल

संयुक्त संचालक ने समीझा बैठक में सभी सीएमओ को दी हिदायत, कहा काम में लापरवाही हुई तो लाल स्याही से लिखूंगा सीआर

बेहतर काम चाहिए, मेरे पास एक्सपर्ट की टीम है, गड़बड़ी पकड़ लूंगा

शाहडोलAug 29, 2024 / 12:03 pm

Kamlesh Rajak

बेहतर काम चाहिए, मेरे पास एक्सपर्ट की टीम है, गड़बड़ी पकड़ लूंगा
शहडोल. बिजली, पानी, साफ-सफाई व योजनाओं का क्रियान्वयन नगर पालिका के मुख्य काम होते हैं। इसमें लापरवाही व काम चोरी मै बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। आपके पास टीम है उन्हे जिम्मेदारी सौंपिए और उसे पूरा कराइए। साफ-सफाई हो, सीएम हेल्प लाइन के मामले हों या फिर विकास कार्य आप स्वयं मौके पर पहुंच उसे पूरा कराइए। काम में लापरवाही मै कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरे साथ काम चोरी बिल्कुल नहीं चलेगी। इसलिए सभी काम न करने की प्रवृत्ति छोड़ दें। सरकार का काम है वह रुकेगा नहीं, इसलिए सभी बेहतर कार्य करें। इसे कोई भी हल्के में न लें, अच्छा काम करोगे तो मै बचाऊंगा और कामचोरी करोगे तो छोंड़ूगा नहीं। यह बातें बुधवार को राधेश्याम मंडलोई संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होने अमृत-2, कायाकल्प, न्यायालयीन प्रकरण, अधोसंरचना, जल प्रदाय, एक पेड़ मां के नाम अभियान, फायर एनओसी सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में उन्होने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सभी कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए पूर्ण कराएं और उसकी मॉनीटरिंग करें। किसी भी कार्य में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। नगर पालिका के जो मूलभूत कार्य हैं उनके साथ योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग ने कहा है कि अब सभी कार्य ऑनलाइन हो चुका है, किसकी क्या प्रगति है यह मेरे सामने आ जाएगा। इसलिए सभी अपने कार्य के प्रति गंभीर रहें, मै कोई भी जानकारी मंगाऊ तो समय पर उपलब्ध होनी चाहिए, कोई बहना नहीं चलेगा। मेरे पास पूरी एक्सपर्ट की टीम है, कोई गड़बड़ी होगी तो मै उसे पकड़ लूंगा। दो साल तक मै कहीं नहीं जाने वाला हुं, यहीं रहुंगा आप सबसे काम कराऊंगा।

Hindi News / Shahdol / संयुक्त संचालक ने समीझा बैठक में सभी सीएमओ को दी हिदायत, कहा काम में लापरवाही हुई तो लाल स्याही से लिखूंगा सीआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.