वसूली में पीछे सोहागपुर और बुढ़ार तहसील
बैठक में सोहागपुर व बुढ़ार तहसील की राजस्व वसूली संतोष जनक नही पाए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित तहसीलदारों को राजस्व वसूली पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऋण पुस्तिकाओं के वितरण के पावती 3 तीन में प्रस्तुत करें। बैठक में विद्युत व्यवस्था के समाधान और बिजली कटौती पर आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुनने के निर्देश कमिश्नर ने दिए।
डटे आरआई और पटवारियों का होगा स्थानांतरण
बैठक में एक ही स्थान पर वर्षो से पदस्थ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को स्थानंातरित करने और राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर हाल में मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कमिश्नर अमर सिंह बघेल, कलेक्टर ललित दाहिमा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, उपायुक्त दिलीप पाण्डेय, एसडीएम सुरेश अग्रवाल, जैतपुर केके पाण्डेय, ब्यौहारी पीके पाण्डेय, जयसिंहनगर सतीष राय, डिप्टी कलेक्टर धमेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
तालाबों से हटाएं अतिक्रमण, हैण्डपंप का मांगा पंचनामा
गॉव के नोडल अधिकारियों को हैंडपंपो की स्थिति का पंचनामा तैयार कर संबंधित एसडीएम को सौपने औरन्यायालयों के निरीक्षण कर मॉडल प्रोफार्मा बनाकर सभी जानकारियो का रिकार्ड रखने के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं। उन्होने कहा कि शासकीय तालाबो के अतिक्रमण हटाया जाए और अवैध खनन के मामलों में टीम बनाकर कार्रवाई की जाए।