शाहडोल

वेतन न मिलने पर अध्यापकों में हाहाकार

आजाद शिक्षक संघ ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन

शाहडोलJun 07, 2019 / 09:22 pm

brijesh sirmour

In the absence of a salary, teachers are absent

शहडोल. आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा कलेक्टर ललित दाहिमा एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला प्रमुख आरके श्रोती को संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर कलेक्टर ने तत्परता के साथ वर्णित मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया। साथ ही सहायक आयुक्त ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि नई व्यवस्था के अंतर्गत संवर्ग की वेतन आहरण की कार्यवाही प्रारंभ है, शीघ्र ही सभी लोक सेवकों की वेतन प्राप्त होगी। संघ के संभागीय अध्यक्ष संतोष शर्मा एवं जिला अध्यक्ष अनिल पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों अध्यापकों की उपस्थिति में आठ सूत्रीय मांग के ज्ञापन में मांग की गई कि जिले के अध्यापक संवर्ग को छठवें वेतनमान के एरियर्स की प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि तथा समक्ष 7वें वेतन का निर्धारण कराया जाकर भुगतान शीघ्र कराया जाये। आयुक्त जनजाति कार्य विभाग भोपाल मप्र के आदेश के परिपालन में नवीन संवर्ग में नियुक्त संवर्ग को छठवें वेतनमान में देय वेतन एवं भत्तों के समकक्ष सातवे वेतनमान का निर्धारण कराया जाकर भुगतान कराया जावे। स्थानान्तरित एवं प्रतिनियुक्ति वाले संवर्ग की शिक्षक प्रोफाइल में आ रही कठिनाइयों का निराकरण कराया जावे। इसके अलावा विकासखण्ड सोहागपुर, जयसिंहनगर एवं गोहपारू के ब्लाकों में कार्यरत अध्यापक संवर्ग को गत दो माह से वेतन अप्राप्त है, जिसे तत्काल दिलावाया जाए। ज्ञापन पत्र सौपते समय ललित मिश्रा, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, अजय मिश्रा, संतोष वैस, जीतेन्द्र साहू, आरएन विश्वकर्मा, नसरूद्दीन अंसारी, अरूणेन्द्र सिंह, अरविन्द पटेल, राकेश माना, अरूण कमार पटेल, मोहन लाल नापित, प्रदीप कुमार वैस, दानवेन्द्र सिंह, राम किशोर पटेल, अनिल द्विवेदी, रामनरेश पाण्डेय, संजय साहू, विमलेश कुमार पटेल, अंगद सिंह, रामायण सिंह उइके, दीपक अठनेरिया, रामदास यादव, राजेन्द्र प्रसाद पटेल, अजय साहूं सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Shahdol / वेतन न मिलने पर अध्यापकों में हाहाकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.