
आनंद मेला के व्यंजनों का अतिथियों ने उठाया लुत्फ
शहडोल. स्थानीय जिला महिला समिति के तत्वावधान में महिला मंडल प्रागंण में गुरूवार को आनंद मेला लगाया गया। मेला में महिला समिति की सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वरचित व्यंजनों के अगल-अगल स्टाल लगाए गए। जहां अतिथियों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं की रूचि के अनुसार चाट, फुलकी, कटोरी चाट सहित अन्य खाने की कई चीजें नि:शुल्क सामग्री उपलब्ध रही। साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनो, बच्चो के लिए खिलौनों, कपड़ो आदि के स्टाल लगे थे। मेला में पहनने के कपड़े, ओढऩे हेतु कम्बल, छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार के खिलौने नि:शुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सजाएॅ गए।जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। साथ ही बच्चों की बनाई गई चित्रकला, मेंहदी, रंगोली सहित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधि एवं कलाओं का प्रदर्शन किया गया। जिसकी दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य की भी प्रस्तुतियॉ दी गई और मेला से संबंधित अन्य जानकारियॉ भी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ललित दाहिमा के रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, महिला समिति की अध्यक्ष रश्मि दाहिमा, उपाध्यक्ष ममता कुशवाह, एसडीएम मिलिन्द नागदेवे, जिला महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर, तहसीलदार बीके मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव, सीएमओ अजय श्रीवास्तव, दिलीप अग्रवाल, प्राचार्य दिलीप द्विवेदी, बलमीत ङ्क्षसह खनूजा, महमूद अहमद, सुभाष गुप्ता, अरूण अग्रवाल सहित कई समाज सेवी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अध्यक्ष रश्मि दाहिमा ने बताया कि यह आयोजन विगत 2 वर्षों से किया जा रहा है।
अतिरिक्त भवन का शिलान्यास
इस अवसर पर कलेक्टर ललित दाहिमा ने जिला महिला समिति में बनाए जाने वाले अतिरिक्त भवन का शिलाल्यास किया। यह भवन 5 से 6 लाख रुपये की लागत से चार माह में पूर्ण कराया जायेगा। जिसमें प्राचार्य कक्ष, अध्ययन कक्ष सहित लेट-बाथ आदि भी बनाएं जायेगे। इस भवन के बन जाने से कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित जिला महिला समिति विद्यालय की सुविधाओं में इजाफ ा होगा।
अतिरिक्त भवन के लिए इन्होने किया सहयोग
कांग्रेस नेता बलमीत सिंह खनूजा 25 हजार रुपए
कांगे्रेस नेता महमूद अहमद 25 हजार रुपए
कलेक्टर ललित दाहिमा 11 हजार रुपए
40 बच्चों को वितरित किया स्वेटर
आनंद मेला में स्कूल के 40 छात्र-छात्राओं को गर्म ऊनी स्वेटर का वितरण कलेक्टर ललित दाहिमा तथा पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह सहित अन्य अतिथियों ने वितरित किया गया। स्वेटर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आस्था सोनकर, साक्षी बैगा, मुकेश यादव, षिवम सोंधिया, रीति वर्मा, विन्ध्या यादव, अंकित साहू सहित अन्य कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
Published on:
26 Dec 2019 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
